Breaking News धर्म-ज्योतिष

सूर्य 12 फरवरी को कर रहे हैं राशि परिवर्त्तन, जानिए क्या होगा आप पर इसका प्रभाव

नवग्रहों में सूर्य को आत्मा का कारक ग्रह माना गया है। सूर्य आत्मा का प्रतिनिधित्व करता है। सूर्य से ही हम सभी को गर्मी, प्रकाश और ऊर्जा की प्राप्ति होती है। सूर्य एक वर्ष में 12 राशियों का संचार करता है। लगभग एक महीने तक एक राशि में रहता है। सूर्य को ग्रहों में राजा का स्थान प्राप्त होने के कारण सूर्य का राशि परिवर्तन विशेष महत्व रखता है। सूर्य के राशि परिवर्तन से 12 राशियों का जीवन किसी न किसी प्रकार प्रभावित होता है और जीवन की घटनाएं बदलती हैं। 12 फरवरी 2021 को सूर्य मकर राशि से निकलकर कुम्भ राशि में प्रवेश कर रहें हैं।
यहां सूर्य 14 मार्च 2021 तक रहेंगे । जानते हैं आपके लग्न के अनुसार सूर्य आपके जीवन पर किस प्रकार का प्रभाव डालेंगे अगर आपको अपना लग्न पता नहीं है तो आप अपनी राशि से देख सकते हैं।


मेष लग्न

आपकी कुंडली में सूर्य पंचम भाव के स्वामी हैं और इस अवधि में आप के ग्यारहवें भाव में विराजमान होंगे, जहां से वे पंचम भाव को अपनी पूर्ण दृष्टि से देखकर बलशाली बनाएंगे। इस समय आपके इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी और लाभ के कई मार्ग दिखाई देंगे। आप जहां काम करते हैं, वहां के बॉस भी आपसे खुश रहेंगे, जिसकी वजह से आपको कुछ अच्छी सुख सुविधाएं भी प्राप्त होंगी। यदि आप कोई व्यापार करते हैं, तो इस दौरान उसमें भी मुनाफ़े के योग बनेंगे। विद्यार्थियों के लिए यह ट्रांजिट सोने पर सुहागा का काम करेगा और आपको शिक्षा संबंधित बेहतर परिणाम मिलेंगे।
वृष लग्न

सूर्य आपके चतुर्थ भाव के स्वामी हैं और अपने इस गोचर की अवधि में वे आपके दशम भाव में प्रभाव दिखाएंगे आपको कार्य क्षेत्र से संबंधित जबरदस्त लाभ प्रदान करेंगे। इस समय आपको अपने कार्यक्षेत्र में अधिकारों की बढ़ोतरी हो सकती है। आपका प्रभाव बढ़ेगा और आपको मान सम्मान के साथ साथ कार्य क्षेत्र में लोगों पर नेतृत्व करने का मौका मिल सकता है। आपके प्रमोशन और सैलरी में वृद्धि के संकेत भी दिखाई दे रहे हैं। पारिवारिक जीवन काफी अच्छा रहेगा और इस दौरान परिवार के लोगों को आपके कार्यों के लिए आप पर गर्व होगा। व्यापार के दृष्टिकोण से भी यह समय लाभदायक रहेगा। आप पूरी तरह से शक्तिशाली बनेंगे और इस गोचर में समृद्धि की ओर बढ़ेंगे।
मिथुन लग्न

मिथुन लग्न के जातकों के लिए भाग्य भाव में सूर्य का गोचर होगा।
सूर्य देव के इस ट्रांजिट प्रभाव से आपको मान और सम्मान की प्राप्ति होगी। समाज में आपकी स्थिति बेहतर बनेगी, आपका सामाजिक स्तर ऊंचा होगा। आपको धन का लाभ होगा और कार्यों में सफलता के चलते आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा। इस समय आप सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे । हालांकि आपके पिता का हेल्थ प्रभावित हो सकता है। भाई बहनों को लेकर भी आप थोड़े चिंतित रहेंगे और उनके भले के लिए प्रयास करेंगे। लम्बी यात्रा के योग बन रहे हैं, जो आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगी
कर्क लग्न

सूर्य देव आपकी लग्न राशि से दूसरे भाव के स्वामी हैं और इस गोचर के समय में वे आपके अष्टम भाव में ट्रांजिट करेंगे। सूर्य देव के इस भाव में गोचर करने से आपको मिले जुले परिणाम प्राप्त होंगे, जिसमें एक ओर आपको कोई पैतृक संपत्ति प्राप्त होने की संभावना बनेगी तो दूसरी ओर आपके पिताजी का स्वास्थ्य भी इस दौरान काफी खराब हो सकता है, इसलिए आपको उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा। इस दौरान यदि आपने कोई गलत कार्य किया, तो आपको प्रशासन की ओर से दंडित किया जा सकता है। कुछ लोगों को इस समय में ससुराल पक्ष से आर्थिक लाभ होने की स्थिति बनेगी। इस समय आप अपना और जीवनसाथी के हेल्थ का विशेष ध्यान रखें नहीं तो परेशानी हो सकती है। बिज़नेस में निवेश करने के लिए यह समय उपयुक्त नहीं रहेगा।
सिंह राशि

सूर्य देव आपके लग्न के स्वामी में हैं। इसलिए सूर्य देव का गोचर आपके लिए विशेष प्रभाव लेकर आएगा। सूर्य देव के कुंभ राशि में गोचर के कारण आपकी राशि से सातवें भाव में विराजमान होंगे। इस समय आप अपने आप को काफी एनर्जेटिक महसूस करेंगे आपके आभामंडल में पॉजिटिव ऊर्जा की वृद्धि होगी। हालांकि दाम्पत्य जीवन में कुछ परेशानी आ सकती है। जो लोग बिजिनेस करते हैं उनके लिए ये भाग्यशाली समय है। समाज में आपको प्रसिद्धि भी मिल सकती है।
कन्या लग्न

कन्या लग्न के जातकों के लिए सूर्य देव बारहवें भाव के स्वामी हैं और इस गोचर में छठे भाव में ट्रांजिट करेंगे। आपके लिए यह समय अच्छा रहनेवाला है । यदि कोर्ट-कचहरी के किसी मामले को लेकर परेशान थे तो उसमें सफलता मिलने से आपको मानसिक शांति मिल सकती है। नौकरी पेशा से जुड़े जातकों यदि जॉब में परिवर्तन करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें किसी अच्छी कंपनी से ऑफर मिल सकता है। वहीं बेरोजगार लोगों को भी रोजगार मिलने की उम्मीद है। हेल्थ को लेकर सावधान रहें पाचन तंत्र से जुड़ी परेशानी आपको हो सकती है। क्रोध और अहंकार पर नियंत्रण रखें, नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
तुला राशि

तुला लग्न के जातकों की कुंडली में सूर्य देव ग्यारहवें भाव के स्वामी होते हैं और इसलिए लाभ प्रदान करने वाले ग्रह हैं। अपने इस गोचर काल में वे आप के पांचवे भाव में विराजमान होकर अपने एकादश भाव को पूर्ण दृष्टि से देखेंगे, परिणामस्वरूप आपकी आर्थिक स्थिति में मज़बूती आएगी और आपको अनेक प्रकार के लाभ मिलने की सम्भावना है। हालांकि कुछ लोगों को इस दौरान असामयिक ट्रांसफर का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन वह ट्रांसफर भी बाद में उनके लिए लाभदायक साबित होगा। लव लाइफ के मामले में यह समय ठीक नहीं है, आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिक लग्न

वृश्चिक लग्न के जातकों के लिए सूर्य देव उनके दशम भाव के स्वामी हैं। आपको यह समय विशेष रूप से प्रभावित करनेवाला है। इस समय वे आपके चतुर्थ भाव में प्रवेश करेंगे, जहां से आपके दशम भाव को अपनी पूर्ण दृष्टि से देखेंगे। परिणामस्वरूप कार्यक्षेत्र में आप पूरा फोकस रखकर अपना काम करेंगे और आपको बेहतर नतीजे भी प्राप्त होंगे। आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और ऑफिस में आपके साथ काम करने वाले लोग आपको अच्छे नज़रिए से देखेंगे। हालांकि इस समय आपके अंदर अहंकार की भावना जाग सकती है और आपको लगेगा कि आप परिवार में सर्वश्रेष्ठ हैं, आप बढ़-चढ़कर बातें करेंगे, जिससे परिवार का वातावरण खराब हो सकता है। इस समय आपको अपनी माता जी से लड़ाई भी हो सकती है, इसलिए विशेष ध्यान रखना बेहतर होगा।
धनु लग्न

धनु लग्न के जातकों के तृतीय भाव में सूर्य का गोचर होगा। इस लग्न के जातकों को इस दौरान सरकार से लाभ होगा। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें हैं तो सफल होने की प्रबल संभावना है। पारिवारिक जीवन भी अच्छा रहेगा, लेकिन आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की जरुरत है, नहीं तो घर के लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। सामाजिक स्तर पर इस दौरान आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। इस समय आप अपनी वाणी से लोगों को प्रभावित करने में सफल होंगे। इस लग्न के जो जातकों को मीडिया या लेखन क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं। किसी दूर स्थान की यात्रा करने के अवसर बनेंगे और यात्राएं सफल रहेंगी। व्यावसायिक सौदे करने के लिए यह समय सकारात्मक है।
मकर लग्न

मकर लग्न के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर द्वितीय भाव में होगा। सूर्य का यह गोचर आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। इस गोचर के दौरान आप पारिवारिक जीवन में अच्छे फल प्राप्त करेंगे और घर के लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे। आर्थिक पक्ष की बात की जाए तो उसमें भी इस दौरान अच्छे बदलाव होंगे। आपकी आमदनी में वृद्धि हो सकती है या घर के किसी सदस्य की जॉब लगने की वजह से आपका आर्थिक बोझ कम हो सकता है। यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिये भी यह समय अनुकूल है। इस गोचर के दौरान आपको अच्छा भोजन करने के भी कई मौके प्राप्त होंगे। हेल्थ को लेकर परेशानी हो सकती है। बीमा से लाभ के योग बने हुए है। दुर्घटनाओं के प्रति सावधान रहना होगा।
कुंभ राशि

आपके लग्न के लिए सूर्य देव सातवें भाव के स्वामी हैं, जो कि एक मारक स्थान भी है। अपने गोचर की इस अवधि में वे आपके लग्न में ही विराजमान होंगे आपके लिए यह गोचर विशेष रूप से प्रभावशाली रहेगा। इस समय आपके व्यक्तित्व में अनेक प्रकार के बदलाव आएंगे। जहां एक तरफ आपके अंदर आत्मविश्वास की वृद्धि होगी और हर काम को आप बेहतर तरीके से निभाएंगे,वहीं दूसरी ओर आपके अंदर क्रोध और अहंकार की भावना भी बढ़ेगी, जो आपके रिश्तों पर असर डालेगी। आपका दांपत्य जीवन प्रभावित हो सकता है इसलिए आपको थोड़ा सा ध्यान रखना चाहिए। बिजिनेस के मामले में यह समय आपके लिए काफी फ़ायदेमंद रहेगा और आपका बिज़नेस पार्टनर भी आपकी ओपिनियन को अधिक महत्व देगा, समाज में आपकी गुडविल भी बढ़ेगी और आप सामाजिक स्तर पर मजबूत होंगे।

मीन लग्न

सूर्य देव आपके लग्न से छठे भाव के स्वामी होकर अपने इस गोचर काल में आपके बारहवें भाव में ट्रांजिट करेंगे। इस समय आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि इस दौरान कुछ लोग विदेश यात्रा करने में सफल होंगे। आप अपने विरोधियों के प्रति थोड़े सावधान रहें। हालांकि वे आपका कुछ अहित तो नहीं कर पाएंगे, लेकिन फिर भी आपको मानसिक तनाव दे सकते हैं। नौकरी के सिलसिले में किए गए प्रयास सार्थक होंगे और आपको कार्यस्थल पर उत्तम प्रदर्शन करने में सहायता मिलेगी। जो लोग बिजिनेस करते हैं, उन्हें इस दौरान अपने बिज़नेस के विस्तार के लिए प्रयास करना चाहिए।

मृत्युंजय शर्मा (लेखक से मो. 8882950437 पर संपर्क कर सकते हैं।