फतुहा/खुसरूपुर,अमरेंद्र। फतुहा में आरआरबी में हुई धांधली के खिलाफ बिहार बंद बेअसर रहा । वहीं कुछ दुकानें स्वत: बंद रही। दूसरी ओर खुसरूपुर में राजद समर्थकों ने आरआरबी में छात्रों के साथ हुई धांधली व बेरोजगारी को लेकर रेलमंत्री व केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क जाम कर घंटो विरोध प्रदर्शन किया।
Read also-पूरे एक सप्ताह तक मनाया जाएगा जीकेसी स्थापना दिवस
समर्थन में राजद सहित विभिन्न दलों के समर्थकों ने भी बिहार बंद को समर्थन देते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सैंकड़ो की संख्या में बंद समर्थकों सड़क पर उतर गये। पुरानी एनएच हाइवे सड़क को जाम कर बंद समर्थकों ने यातायात को कई घंटों तक बाधित रखा। इस दौरान खुसरूपुर रेलवे स्टेशन पर पोस्ट प्रभारी सूर्य दयाल सिंह अपने पूरे दलबल के साथ सुरक्षा के मद्देनजर पेट्रॉलिंग करते नजर आये। रेल पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजमात देख बंद समर्थकों का यहां कोई असर नहीं दिखा। साफ है कि बंद बेअसर रहा ।
गौरतलब है कि इस बंद का यहां के बाजार पर इसका कोई असर नहीं देखने को मिला। यहां की तमाम दुकानें सुबह से ही खुली दिखी, लेकिन यातायात बाधित रहने के कारण बाजारों में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर दो बजे के बाद स्थिति सामान्य हो गयी। लोग अपनी जरूरतों की चीजों की खरीदारी को लेकर लोग बाजार निकलें और खरीदारी की। जानकारों की मानें तो बंदी के दौरान यहां किसी भी तरह का कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई।