फतुहा में आरआरबी में हुई धांधली के खिलाफ बिहार बंद बेअसर रहा । वहीं कुछ दुकानें स्वत: बंद रही। दूसरी ओर खुसरूपुर में राजद समर्थकों ने...
Breaking News बिहार

बंद बेअसर रहा , सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

फतुहा/खुसरूपुर,अमरेंद्र। फतुहा में आरआरबी में हुई धांधली के खिलाफ बिहार बंद बेअसर रहा । वहीं कुछ दुकानें स्वत: बंद रही। दूसरी ओर खुसरूपुर में राजद समर्थकों ने आरआरबी में  छात्रों के साथ हुई धांधली व बेरोजगारी को लेकर रेलमंत्री व केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क जाम कर घंटो विरोध प्रदर्शन किया।

Read also-पूरे एक सप्ताह तक मनाया जाएगा जीकेसी स्थापना दिवस

 समर्थन में राजद सहित विभिन्न दलों के समर्थकों ने भी बिहार बंद को समर्थन देते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सैंकड़ो की संख्या में बंद समर्थकों सड़क पर उतर गये। पुरानी एनएच हाइवे सड़क को जाम कर बंद समर्थकों ने यातायात को कई घंटों तक बाधित रखा। इस दौरान खुसरूपुर रेलवे स्टेशन पर पोस्ट प्रभारी सूर्य दयाल सिंह अपने पूरे दलबल के साथ सुरक्षा के मद्देनजर पेट्रॉलिंग करते नजर आये। रेल पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजमात देख बंद समर्थकों का यहां कोई असर नहीं दिखा। साफ है कि बंद बेअसर रहा ।

Get Corona update here

गौरतलब है कि इस बंद का यहां के बाजार पर इसका कोई असर नहीं देखने को मिला। यहां की तमाम दुकानें सुबह से ही खुली दिखी, लेकिन यातायात बाधित रहने के कारण बाजारों में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर दो बजे के बाद  स्थिति सामान्य हो गयी। लोग अपनी जरूरतों की चीजों की खरीदारी को लेकर लोग बाजार निकलें और खरीदारी की। जानकारों की मानें तो बंदी के दौरान यहां किसी भी तरह का कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.