अनुचित तरीके से वृद्धा पेंशन लेने वाले अब हो जाएं सावधान। अब प्रखंड कार्यालय द्वारा इसके सत्यापन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। प्रखण्ड क्ष...
Breaking News बिहार

अनुचित तरीके से वृद्धा पेंशन लेने वाले हो जाएं सावधान, होगी कार्रवाई

फतुहा, संवाददाता। अनुचित तरीके से वृद्धा पेंशन लेने वाले अब हो जाएं सावधान। अब प्रखंड कार्यालय द्वारा इसके सत्यापन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। प्रखण्ड क्षेत्र में वैसे लोग जो वृद्धा पेंशन के योग्य नहीं हैं फिर भी अनुचित तरीके से वृद्धा पेंशन ले रहे है। उन्हें अब सावधान हो जाने की जरूरत है। ऐसे लोगों के पास प्रखण्ड कार्यालय द्वारा नोटिस भेज कर सत्यापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

Read also वाहन के धक्के से जलाशय में गिरी बच्ची, डूबने से हुई मौत

 इस बात की जानकारी देते हुए बीडीओ धर्मवीर कुमार ने बताया कि प्रखंड और शहर क्षेत्र में वृद्धा पेंशन का लाभ उठा रहे ऐसे लोगों को नोटिस जारी किया जा रहा है, जिनका उम्र आधार में 60 वर्ष से कम है फिर भी वो लाभ उठा रहे थे। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को नोटिस जारी किया जा रहा है। वो अपना आधार एवं वोटर कार्ड से उम्र प्रखंड कार्यालय में आकर मिलान करा लें।

Get Corona update here

 बीडीओ धर्मवीर कुमार ने कहा कि गलत पाए गए लोगों का पेंशन बंद कर दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जायेगी। प्रखंड कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे कई लोग हैं जिनकी उम्र 60 वर्ष से कम है और  वो वर्षों से इस पेंशन का लाभ उठा रहे हैं। 

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.