शनि का गोचरवपूरे वर्ष भर मकर राशि में गमन करेगा शनि लगभग ढाई साल तक एक हर राशि में गमन करते हैं और यह बहुत ही प्रभावी माने जाते हैं।यहाँ प्रस्तुत है मिथुन राशि में शनि का गोचर फल
मिथुन राशि वाले जातक के लिए अष्टम शनी अशुभ है । स्वर्ण पाद मध्यम है ।जातक आकस्मिक वाद विवाद, ऋण एवं दुर्घटनाओं के प्रति सतर्क रहते हुए इमानदारी से कामयाब हो सकता है। आर्थिक आवागमन, व्यापारिक दिनचर्या तथा नौकरी की गतिविधियां सामान्य रहेंगी। भाग्य में उन्नति का शुभ अवसर प्राप्त होगा।आर्थिक लाभ की अच्छी स्थितियां बनेगी। कृष्ण पक्ष प्रदोष में रुद्राभिषेक करें।पांच रुद्राभिषेक वर्ष पर्यंत हो तो अति उत्तम ।