शनि का गोचरवपूरे वर्ष भर मकर राशि में गमन करेगा शनि लगभग ढाई साल तक एक हाई राशि में गमन करता है और यह बहुत ही प्रभावी माना जाता है ।यहाँ प्रस्तुत है वृषभ राशि में शनि का गोचर फल
वृषभ राशि वाले जातकों के लिए शनि देव नावम में हैं। ताम्र पाद शुभ है। डूबते को तिनके का सहारा मिलेगा। नाना प्रकार की कठिनाई और प्रतिद्वंद्विता रहते हुए भी जातक सामाजिक तथा पारिवारिक जीवन के निर्वहन में सफलता प्राप्त करेगा। खोई हुई प्रतिष्ठा पुनः प्राप्त होगी। परिवारजनों में मतभेद लड़ाई झगड़े की स्थितियां बन रही है। व्यापारिक असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। शनिदेव जातक के लिए पूज्य हैं। प्रत्येक शनिवार के दिन 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ सरसों के तेल का दीप जलाकर स्वयं या ब्राह्मणों के द्वारा कराएं या करें । यह प्रक्रिया 41 शनिवार तक चलनी चाहिय ।