पवन कुमार शास्त्री
शनि का गोचर पूरे वर्ष भर मकर राशि में गमन करेगा शनि लगभग ढाई साल तक एक हाई राशि में गमन करता है और यह बहुत ही प्रभावी माना जाता है ।यहाँ प्रस्तुत है कर्क राशि में शनि का गोचर फल
कर्क राशि वाले जातकों के लिए सप्तम शनि देव पूज्य हैं। रजत पाद उत्तम है ।निश्चित समय पर हर कार्य संपादित करते हुए भी अनेक समस्याओं में उलझे रहेंगे। घर गृहस्थी का मध्यम सुख मिलेगा। दांपत्य जीवन कलुषित विचारधाराओं के बीच प्रवाहित होगा। धन अभाव के कारण महत्वपूर्ण कार्य स्थगित करना होगा। जीविका निर्वाहन सामान्य, कर्तव्य पालन में त्रुटि, स्त्री -बच्चों के स्वास्थ्य में बाधा रहेगी। दशरथ कृत शनि स्त्रोत का पाठ स्वयं करें या ब्राह्मण द्वारा 11100 बार करवाएं ।