Breaking News धर्म-ज्योतिष

तुलसी तेरे गुण अनेक

शंभूदेव झा। तुलसी हमारी संस्कृति और संस्कारों का मतवपूर्ण हिस्सा है। लेकिन इसको यह उपलब्धि ऐसे ही नहीं मिली। इसका कारण है कि तुलसी पौधा तो एक है लेकिन इसमें गुण अनेक हैं। तुलसी का पत्ता, फूल, फल, मूल,शाखा,छाल,तना तथा मिट्टी का उपयोग लाभकारी है ।
मान्यता है कि जिस स्थान पर तुलसी का बहुतेरक पौधा रहा हो वहां पर पिण्डदान करना श्रेयस्कर होता है। गले, बांह, हाथ समेत अन्य स्थान पर तुलसी माला धारण करना स्वास्थ्य के अनुकूल रहता है। तुलसी गांठ का एक्यूप्रेशर दवाब संक्रमण से सुरक्षित रखने में सहायक होता है ।

शंभुदेव झा

तुलसी माला धारण करने वाले के औरे में चुंबकीय तरंगों का समावेश होता है ।कलाई मे तुलसी धारण करने वाले के हाथ कभी भी सुन्न नहीं होते और सात्त्विकता का संचार होता है ।प्रसूता के लिए कमर में तुलसी माला या गांठ बांधने से प्रसव काल सुखद रहता है ।
पक्षाघात के रोग में तुलसी बेहद महत्वपूर्ण है।

इसे भी पढ़े

https://xposenow.com/2021/02/06/%e0%a4%85%e0%a4%a4%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%b5-%e0%a4%85%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%ad%e0%a5%81%e0%a4%a4-%e0%a4%a4%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%b8%e0%a5%80/

वायु शुद्धिकरण की क्षमता, कीटनाशक, जल शुद्धि, बैक्टीरिया नाशक तथा सर्व फलदायक तुलसी हमारे जीवन को सुखमय बनता है।अतः यह जरूरी है कि तुलसी सेवन से लेकर पास में रखने से भी लाभकारी है ।पूजा, नेमनियम निष्ठा के दौरान तुलसी वैचारिक शुद्धता प्रदान करता है ।