Breaking News राजनीति

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा

  • एईएस को लेकर राज्य सरकार को एडवाइजरी एवं वीसी के साथ बैठक करने को निर्देशित किए।

पटना। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एईएस एवं राज्य में आरटी पीसीआर मशीनों की संख्या की मौजूदा स्थिति एवं अपग्रेडेशन पर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों ने एईएस को लेकर उठाए गए अभी तक के कदमों की जानकारी दी गई।।
श्री चौबे ने कहा कि जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार अपने स्तर पर मंत्रालय की ओर से एडवाइजरी जारी करे। लगातार राज्य सरकार के संबंधित विभाग से संपर्क में रहने एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को लेकर अभी से सतर्क रहने की जरूरत है। जागरूकता पर बल देने की आवश्यकता है। उन्होंने इससे संबंधित लेबोरेटरी आदि की भी जानकारी हासिल की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राज्य सरकार से लगातार संपर्क में रहे। एईएस पर एम्स पटना में होने वाले रिसर्च की मौजूदा स्थिति से भी वो अवगत हुए।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने बैठक में बिहार में कोरोना टेस्ट की मौजूदा स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने आरटी पीसीआर मशीनों की जानकारी हासिल की। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कहा कि होली का त्यौहार आने वाला है। इसमें विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने जनता से भी अपील की, कि ढिलाई किसी भी सूरत में ना बरतें। मास्क पहने, 2 गज की दूरी बनाकर रखे। निरंतर हाथों की सफाई करने को जो दिशा निर्देश है। उसका पालन करें। बैठक में मुंगेर, पूर्णिया, मोतिहारी, नालंदा बेतिया, बक्सर, बांका, गोपालगंज और कैमूर में आरटी पीसीआर लेबोरेटरी के इंस्टॉलेशन आदि की जानकारी प्राप्त की। 9 मेडिकल कॉलेजों में आरटी पीसीआर मशीनों की स्थिति एवं आरएनए मशीन के अपग्रेडेशन से अवगत हुए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरंतर राज्य सरकार से संपर्क में रहकर टेस्टिंग मशीन इंस्टॉलेशन एवं अपग्रेडेशन से संबंधित जो कार्य है। उसमें गति प्रदान की जाए। बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, आईसीएमआर के डीजी डॉ बलराम भार्गव व वैज्ञानिक डॉक्टर निवेदिता गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।