Breaking News बिहार

एकता ही कायस्थ समाज की शक्ति होगी : राजीव रंजन प्रसाद


नयी दिल्ली। ग्लोबल कायस्थ क्रांफेस (जीकेसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कायस्थ समाज की एकता पर विशेष जोर देते हुये कहा कि यदि हम एकजुट होकर काम करें तो कायस्थ समाज का विकास हो सकता है। कायस्थ प्रगति मंच के सौजन्य से होली मिलन समारोह का आयोजन साईं लीला ग्रांड हरिनगर जैतपुर बदरपुर नई दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कायस्थ शिरोमणि और जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन जी तथा जीकेसी की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन उपस्थित थी। होली मिलन समारोह की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष श्री मनीष सक्सेना तथा मंच संचालन श्री ब्रजेश श्रीवास्तव ने किया।
श्री राजीव रंजन ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि कायस्थ समाज एक प्रबुद्ध समाज रहा है और उसका भूत और वर्तमान दोनों उज्जवल रहा है। यदि समाज के लोगों में समाज के लोगों की मदद की भावना आ जाये तो समाज के विकास को कोई रोक नही पायेगा। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज मिलकर अपना सांगठनिक ढांचा मजबूत करें।संगठन सशक्त होने पर समाज का राजनीतिक पहचान बनेगा तथा समाज के ज्वलंत समस्याओं का निदान होगा। उन्होंने कहा कायस्थ अपनी एकता की शक्ति को पहचानने लगे हैं। यदि हम संगठित होकर काम करें तो कायस्थ समाज अपने स्वर्णिम अध्याय और गौरवशाली अतीत को फिर से पाने में सफल हो जायेगा।
होली मिलन समारोह में श्रीमती रागनी रंजन, कायस्थ कमिटी के श्री प्रकाश (राष्ट्रीय महामंत्री), संबोध कुमार दास ,मनोज कुमार श्रीवास्तव, विजय चंद्र दास अध्यक्ष (दिल्ली प्रदेश) सुनील कुमार श्रीवास्तव, नरेंद्र अम्बष्ठ, राजीव श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्ति किये। इस दौरान
कायस्थ प्रगति मंच की ओर से कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया ।
स्थानीय नेताओं में भाजपा के के श्री सतीश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ जाति के बिना वर्तमान समाज की कल्पना अधूरी है। समारोह में आयोजित कार्यक्रम में श्री सुमित सक्सेना, श्री प्रवीण कुमार सक्सेना, श्री सूरज श्रीवास्तव ,श्री महेश खरे ,श्री संजय वर्मा ,श्री विनीत सक्सेना श्री लखीचंद,श्री अरविंद कुलश्रेष्ठ ,श्री अक्षय कुलश्रेष्ठ (पत्रकार),श्री अनिल सिन्हा आदि लोगों ने भी शिरकत की। चित्रांश प्रगति मंच ने इस दौरान ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस से सम्बद्धता ली। 19 दिसंबर को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में आयोजित होने वाले विश्व कायस्थ महासम्मेलन के तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गयी।
होली मिलन समारोह के आयोजन में कायस्थ प्रगति मंच के सदस्य श्री सुमित सक्सेना, श्री मनीष सक्सेना, श्री प्रवीण सक्सेना, श्री लखीचंद श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, वकील श्री एस.के श्रीवास्तव, राजीव सक्सेना, विनीत सक्सेना, सूरज श्रीवास्तव, मास्टर महेश खरे, मास्टर बृजेश श्रीवास्तव,मास्टर अनिल सिन्हा, अलका सक्सेना, सोनी सक्सेना, संजय वर्मा, सतीश श्रीवास्तव ने अहम भूमिका निभायी।