पिछले साल एम्प्लॉय इंडिया कैंपेन चलाकर विज़न इंडिया ने देशभर के 21,674 युवाओं को रोजगार दिया है। युवाओं को यह रोजगार उनके हुनर के अनुसार ...
Breaking News बिहार

विज़न इंडिया : 2021 में 21000 युवाओं को रोजगार अब 2022 में 22,000 नौकरी देने का लक्ष्य

हाजीपुर। संवाददाता। पिछले साल एम्प्लॉय इंडिया कैंपेन चलाकर विज़न इंडिया ने देशभर के 21,674 युवाओं को रोजगार दिया है। युवाओं को यह रोजगार उनके हुनर के अनुसार विभिन्न राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में दिया गया है। अब इस साल 22000 युवाओं को विभिन्न सेक्टर्स में नौकरी देने का लक्ष्य विज़न इंडिया ने रखा है। विज़न इंडिया के सीईओ विवेक  कुमार बताते हैं कि देश में रोजगार की ज्यादा समस्या नहीं है। अगर आप में हुनर और काबिलियत है तो निश्चित रूप से आपको नौकरी मिलेगी। जरूर है तो बस हुनरमंद होने, संयम और दृढनिश्चय की।

 पहले स्किल डेवलपमेंट फिर रोजगार से जोड़ने का कार्य करती है विजन इंडिया

विजन इंडिया बेरोजगार युवाओं को अपने संस्थान से जोड़ता है और उन्हें प्रशिक्षित करते है, जिसमे युवाओ को कॉर्पोरेट जगत के दिगज्जों के साथ सीधा संवाद अहम् होता है। युवाओं के जॉब रेडीनेस पर खासा ध्यान रहता है। विज़न इंडिया के सीईओ विवेक  कुमार बताते हैं कि हमारे देश के युवा काबिल एवं काफी हुनरमंद हैं, लेकिन उनके हुनर को पहचानने वाले कम लोग हैं। अगर युवाओं की कुशलता को हम पहचान कर उन्हें प्रशिक्षित करें तो निश्चित रूप से उन्हें रोजगार मिलेगा।

बीते वर्ष 2021 में एम्प्लॉय इंडिया कैंपेन की शुरुआत की गई थी। उस वर्ष कंपनी का लक्ष्य 21,000 युवाओं को रोजगार देने का था, लेकिन युवाओं की भीड़ बढ़ी और वे हुनरमंद होते गए और रोजगार पाने वालों का आंकड़ा 21,000 को पार कर 21,674 हो गया। अब इस वर्ष बढ़ाकर 22,000 लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है।

 ग्राम सिमरवारा, हाजीपुर के गुड्डू कुमार, जिनको मारुति सुजुकी में नौकरी का मौका मिला है ने बताया कि मारुति जैसी कंपनी में 28 हजार प्रति माह का नौकरी पाना मेरे सपनों के साकार होने से कही अधिक था।इसी तरह ग्राम बासुदेवपुर चपूता, हाजीपुर टाटा पावर में काम का मौका मिलने वाले ग्राम बासुदेवपुर, चपूता, हाजीपुर के सुरज कुमार ने कहा यकीन नहीं होता इतनी आसानी से मनपसंद नौकरी भी मिल सकती है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.