होली की खुमारी धीरे – धीरे बढती जा रही है. इसी बीच भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने होली से जुडी एक दिलचस्प कहानी शेयर की है, जो आज तक उन्होंने किसी को नहीं बताया था. कहानी होली के दिनों की है, खेसारीलाल यादव होली में तीन – तीन भौजाई के बीच बुरे फंसे थे और तब उनकी भौजाई ने उनके साथ क्या किया, खुद ये खेसारीलाल यादव ने प्रदीप के शर्मा निर्मित अपनी फिल्म ‘आशिकी’ के सेट पर पहली बार मीडिया से साझा किया.
जब गुंडों से घिर गयी आम्रपाली, तब खेसारीलाल ने कर दी उनकी धुनाई
आपको बता दें कि खेसारीलाल यादव इन दिनों प्रयागराज के माघ मेला परिसर में आम्रपाली दुबे के साथ फिल्म ‘आशिकी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म के निर्देशक कई सफल फिल्मे दे चुके पराग पाटिल हैं. सह निर्माता अनीता शर्मा हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले हो रहा है.