Breaking News

इनवेस्ट इन बिहार, इंडस्ट्रीज इन बिहार व इंप्लॉयमेंट इन बिहार के सिद्धांत पर करेंगे काम

पटना। उद्योग मंत्री का पदभार संभालने के बाद बुधवार को शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में उद्योग को लेकर श्रीबाबू ने जो सपना देखा था, उसे पूरा करना मेरी प्राथमिकता है। इनवेंस्ट इन बिहार, इंडस्ट्रीज इन बिहार और इंप्लॉयमेंट इन बिहार के सिद्धांत पर काम करेंगे। जिस भरोसे के साथ केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार भेजा है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उस पर खड़ा उतरने की कोशिश करूंगा। उद्योग धंधे का राज्य में विस्तार करने की दिशा में काम करेंगे, ताकि बिहार के लोगों को रोजगार की खोज में बाहर नहीं जाना पड़े। राज्य में रोजगार बढ़ाना एनडीए सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 15 साल में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित हो चुका है, अब उसे टेकऑफ कराने की जरूरत है। बिहार बहुत बड़ा राज्य है, यहां रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ाना सरकार की जिम्मेदारी है।

मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से मुखातिब होते सैय्यद शाहनवाज हुसैन।

विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, सचिव नर्मेश्वर लाल और निवेश आयुक्त आरके श्रीवास्तव आदि ने मंत्री का स्वागत किया। उद्योग मंत्री ने कहा कि देश के बड़े औद्योगिक शहरों के अलावा विदेशों में जाऊंगा और वहां के बड़े निवेशकों से बिहार में निवेश करने का आग्रह करुंगा। उन्होंने कहा कि सरकार, बिहार में आने वाले उद्योगपतियों को किसी भी तरह की समस्या नहीं देगी। उद्योग पर लोगों से ऑनलाइन राय लेने के लिए जल्द ही विभाग की वेबसाइट पर इसके लिए विंडो उपलब्ध करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें

https://xposenow.com/2021/02/10/no-any-officers-at-office-to-welcome-newly-made-minister-janak-ram/