पटना/ संवाददाता। पटना के शिवपुरी मुहल्ले में नए बने आर ब्लाक –दीघा रोड से सटे अपना ढावा की शरुआत हुई। अपना ढ़ावा का उद्घाटन प्रसिद्ध फिलम अभिनेता जय सिंह राठौर ने किया। इस मौके पर उन्होने ढा़वा संचालक नंदन को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि यहां का जायका पटना और बिहार प्रसिद्ध होगा। जय सिंह राठौर ने वर्तमान पटना को काफी यंग और फ्रेस बताया साथ हीं कहा की पटना अब किसी भी मामले में किसी मेट्रोपोलिटन सीटी से कम नही है। वहीं उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के फिल्म सिटी बनाने के सवाल पर कहा कि ये बिहार और उत्तर प्रदेश के कलाकारों के लिए संजीवनी का काम करेगा साथ हीं हिंदी और भोजपुरी भाषा का दायरा पुरे विश्व भर में फैलेगा । इसके लिए इन्होंने योगी आदित्य नाथ को धन्यवाद दिया। वही इस फील्ड में आने बाले युवा कलाकारों के लिए भी कहा कि कड़ी मेहनत और खुद पर विश्वास बहुत जरूरी है अगर आप इतना कर सकते हैं तो आप फिल्मी दुनिया में आ सकते हैं।
मौके पर ढावा संचालक ने अतिथि अभिनेता को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि प्राप्टी के विजनेस के बाद मैंने रेस्टोरेंट शुरु किया है। औऱ मेरी कोशिश होगी कि इसका ब्रांडिंग कर सकूं। इस एक रेस्टोरेंट को चेन आफ रेस्टोरेंट में बदल सकूं।