नई दिल्ली। ऐसी खबर है कि लोकप्रिय गायिका नेहा कक्कड़ बहुत जल्द रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं! जानकारी मिली है कि वह दिल्ली में 24 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधेंगी. रोहनप्रीत रियलिटी शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में नजर आ चुके हैं. उन्होंने इस शो में शहनाज गिल को शादी का प्रस्ताव दिया था. वह शो ‘इंडिया राइजिंग स्टार 2’ के पहले रनरअप भी रह चुके हैं. नेहा की शादी की खबर पर उनके पूर्व प्रेमी हिमांश कोहली की प्रतिक्रिया सामने आई है. हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ 4 साल तक रिलेशनशिप में रहे हैं. 2018 में वे एक-दूसरे से अलग हुए थे. हिमांश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें रोहनप्रीत और नेहा के बीच प्रेम प्रसंग के बारे में नहीं पता था, पर वह उनके लिए खुश हैं. वह कहते हैं, ‘अगर नेहा वाकई में शादी कर रही हैं, तो मैं उनके लिए खुश हूं. वह अपने जीवन में आगे बढ़ रही हैं. उन्हें किसी का साथ मिला, यह जानकर अच्छा लगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी समझ नहीं पाए कि क्यों लोग नेहा की पोस्ट को उनके साथ जोड़ते थे. जबकि वह अच्छी तरह जानती हैं कि वह हिमांश का जिक्र नहीं कर रही थीं.
Related Articles
किसान विरोधी बिल के खिलाफ कांग्रेस का मार्च
पटना/ सवांददाता। भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून एवं पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमत में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ आज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम से कांग्रेसजनों का एक विशाल प्रदर्शन निकाला गया।किसान अधिकार दिवस’ के तौर पर इस विशाल प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के […]
डॉ.अनामिका को को मिला साहित्य अकादमी पुरस्कार
पटना। ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) ने बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी डॉ अनामिका को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 के लिए चुनें जाने पर बधाई एवं शुभकामना दी है।ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि डॉ अनामिका हिंदी साहित्य जगत की महत्वपूर्ण हस्ताक्षर हैं। उनकी अभी तक 20 से अधिक रचनाए प्रकाशित […]
अक्षरा सिंह और राकेश मिश्रा की ‘बाजी’ का हुआ अनाउंसमेंट
माइल स्टोन फ़िल्म एंड एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म ‘बाजी’ का अनाउंसमेंट आज पटना में किया गया। इस मौके पर अभिनेत्री अक्षरा सिंह, अभिनेता राकेश मिश्रा, फिल्म के निर्माता राघवेंद्र सिंह, निर्माता-निर्देशक कमलेश सिंह, गीतकार सह पूर्व मंत्री विनय बिहारी,मनोज मतलबी और गीतकार पवन पांडेय मौजूद रहे, जिन्होंने पत्रकारों से […]