Breaking News बिहार राजनीति

नि:शुल्क विद्यालय में पाठन सामग्री का वितरण


पटना / संवाददाता। पटना के महेंद्रू मुहल्ले में वर्षों से चल रहे नि:शुल्क विद्यालय में बच्चों के बीच मुफ़्त अध्यन सामग्री वितरित की गई । ग़ौरतलब है कि यह स्कूल सूरज कुमार द्वारा संचालित किया जा रहा है । इसमें लगभग 50 बच्चों को नियमित रूप से मुफ़्त शिक्षा दी जा रही है ।
रुद्रा डेवेलपमेंट फ़ाउंडेशन की तरफ़ से आज इसी निःशुल्क पाठशाला में फ़ाउंडेशन की सचिव शेफाली भारद्वाज सिंह और ऑक्सीजन मेन के नाम से प्रसिद्ध गौरव राय के द्वारा बच्चों के बीच कॉपी, कलम, पेंसिल, स्केल, रबड़, शार्पनर विस्तारित की गई। मौक़े पर शेफाली भारद्वाज ने कहा कि हम आगे भी इस तरह की मदद करते रहेंगे । इसके अलावा भी बच्चों को कोई और ज़रूरत पड़ी तो रुद्रा डेवलपमेंट फ़ाउंडेशन की कोशिश होगी कि वह उसे पूरा करे ।
पटना में आक्सिजन मैन के रूप में हालिया प्रसिद्ध हुए गौरव राय ने भी स्कूल संचालक सूरज कुमार को आश्वासन दिया कि वो हर सम्भव और हरपल सहयोग प्रदान करने की कोशिश करेंगे ।