पटना / सवांददाता। केदार वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा प्रदर्शन आधारित अभिनय कार्यशाला 20जनवरी से पटना में शुरु हुआ । 8 दिवसीय यह कार्यशाला 27 जनवरी तक चलेगी। इह कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों को आंगिक और वाचिक अभिनय का व्यवहारिक ज्ञान दिया जाएगा । भावाभिव्यक्ति और संवाद प्रक्षेपन के गुड़ सिखाए जाएंगे । अभिनय में कैरेक्टराइजेशन और मैनेरिजम के महत्व भी बताए जाएंगे।प्रशिक्षण के क्रम में बच्चों को उच्चारण की शुद्धता भी बताई जाएगी ।
कार्यशाला में प्रशिक्षक के तौर में मौजूद रहेंगे नर्तक सम्राट आध्य , आकाशवाणी के वरिय उद्घोषक संजय किशोर और प्रसिद्ध अभिनेता विशाल कुमार तिवारी ।
जानकारी के मुताविक प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों को प्रदर्शन का मौका भी दिया जाएगा ।