पटना / सवांददाता। बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री एवं छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक विधायक तेज प्रताप यादव ने राजद प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के मसीहा राष्ट्रीय जनता दल के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रांची स्थित रिम्स अस्पताल में काफी अस्वस्थ होने के कारण उन्हें दिल्ली एम्स में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जी जीवनपर्यन्त गरीबों, दलितों, शोषितों, वंचितों तथा समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए संघर्षरत हैं। गरीबों की आवाज को बंद करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने बिहार और देश की जनता से अपील किया है कि अपने जनप्रिय नेता लालू प्रसाद यादव जी को कारावास से आजाद करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द जी को पत्र लिखकर डाक द्वारा लाखों-लाख की संख्या में भेजा जाय।
संवाददाता सम्मेलन में छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव, पूर्व विधायक डॉ. अनवर आलम, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो कारी सोहैब भी उपस्थित थे।