सना खान की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. अपनी पोस्ट में उन्होंने फिल्म इंजस्ट्री को छोड़ने का कारण बताते हुए लिखा, “यह जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है. और वो इसी सूरत में बेहतर होगी, जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकुम के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद न बनाए. बल्कि गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करे. इसलिए मैं आज यह ऐलान करती हूं कि आज से ही मैं अपने ‘शोबिज’ (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी को छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं.”सना खान (Sana Khan) ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “तमाम भाइयों और बहनों से दरख्वास्त है कि आप मेरे लिए दुआ फरमाएं कि अल्लाह ताला मेरी तौबा को कुबूल फरमाएं. इसी तरह आईंदा के मेरे अपने खालिक के हुकुम के मुताबिक और इंसानियत की खिदमत करते हुए जिंदगी गुजारने की तौफीक अता फरमाएं और ऊपर इस्तिकामत नसीब फरमाएं.” उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “आखिर में तमाम भाइयों और बहनों से दरख्वास्त है कि वो अब मुझे ‘शोबिज’ के किसी काम के लिए दावत ना दें. बहुत बहुत शुक्रियां.
Related Articles
…तो क्या एयर इंडिया की फ्लाइट से गायब हो गए लाखों के गहने !
Posted on Author admin
पटना एयरपोर्ट पर भी CCTV को खंगाला गया, लेकिन फुटेज से तत्काल कोई सुराग नहीं मिल पाया. महिला यात्री की मानें तो उनका आभूषण यात्रा करने के दौरान ही गायब हुआ है.
आयरन लेडी अक्षरा सिंह लेकर आ रही हैं फिल्म चलो रे डोली उठाओ कहार
Posted on Author Xpose Now Desk
भोजपुरी फिल्म जगत में सब के दिलों पर राज करने वाली आयरन लेडी अक्षरा सिंह अपने दम पर फिल्में और गानों को सुपर डुपर हिट बनाने की क्षमता रखती है। यही वजह है कि मेल डोमिनेंट इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह की पहचान महिला सशक्तिकरण के रूप में बखूबी होती है और इसी पहचान से मिलती-जुलती […]
माहिरा खान हुईं कोरोना पॉजिटिव, लोगों से खा मेरे लिए दुआ करें
Posted on Author admin
मुंबई/एजेंसी । शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में उनकी हीरोइन रही पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात का खुलासा माहिरा ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए किया है। माहिरा खान फिलहाल आइसोलेशन में हैं। माहिरा ने अपनी पोस्ट में फैंस को उनके लिए दुआ करने और […]