पटना, मुकेश महान। जीकेसी कुटीर उद्योग हुआ शुरु। ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस ने कुटीर उद्योगों से जुड़े कई मशीनों का आज उद्घाटन किया। जीकेसी बहुत जल्द ही अपने कुटीर उद्योग के उत्पाद को बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगा। संगठन अपने उत्पाद निर्माण की निरंतरता के लिए तैयारी के पहले चरण में कई महिलाओं को प्रशिक्षित करवा चुका है।
फिलहाल उत्पाद के रूप में चार तरह की बरियां और कुछ भिन्न भिन्न तरह के आचार होंगे। इसकी मार्केटिंग के लिए जीकेसी ने दक्ष प्रोफेशनलों की अपनी एक बड़ी मार्केटिंग टीम भी तैयार कर रखी है।
कुटिर उद्योग की शुरूआत और इसकी योजना को लेकर जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने xposenow.com को बताया कि हमारी मंशा लोकल फूड को नेशनल बनाने की है। देश भर में जीकेसी का अच्छा, बड़ा और बेहतर नेटवर्क है। इस नेटवर्क के माध्यम से हम एक राज्य के लोकल फूड को दूसरे राज्यों में आसानी से पहुंचा सकते हैं। मतलब लोकल को नेशनल लेवल पर निर्माण करना और उसकी मार्केटिंग भी खुद ही करना हमारा मकसद है। ताकि हम अपने ग्राहकों को लाभ का कम मार्जिन रख कर सस्ते दामों पर बरी और आचार उपलब्ध करा सकें।
उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी के लिए जीकेसी ने आवश्यक मशीनें मसलन ग्राइंडर मशीन, मसाला भुनने और रोस्टिंग करने के लिए रोस्टिंग मशीन, पैकिंग के लिए डब्बा सील मशीन, सीलिंग मशीन और सही वजन के लिए वेट मशीन आदि खरीदने और उसे इंस्टाल करने के बाद उसका उदघाटन भी कर लिया है।
उन्होंने xposenow.com से बात करते हुए उम्मीदें भी जताई कि कम कीमत पर बाजार में उपलब्ध बरी और आचार से बेहतर हमारे क्वालिटी प्रोडक्ट को लोग पसंद करेंगे।
उद्घाटन के इस मौके पर जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन, रश्मी सिन्हा, पुष्पमाला कुमारी, आराधना रंजन, नीना सिन्हा, दुर्गा कुमारी, रीता सिन्हा, दीपक अभिषेक, धनंजय प्रसाद, एकलव्य, सुरेश प्रसाद, प्रसून श्रीवास्तव सहित कई जीकेसियन मौजूद थे।