जीएसटी विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप पटना,संवाददाता। शनिवार को वाणिज्य कर विभाग, बिहार द्वारा कर चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया गया। विभिन्न टीमों द्वारा पूरे राज्य में कई प्रतिष्ठान और गोदाम पर छापेमारी किए जाने की ख़बर से हड़कंप मच गया। इसी क्रम में पटना दक्षिणी अंचल स्थित प्लास्टिक दाने के व्यापारी लकी ट्रेडर्स के इलाहीबाग स्थित गोदाम पर छापेमारी की गई। छापेमारी दल में राज्य कर सहायक आयुक्त क्षितिज कुमार सिंह, समीर परिमल, शोभना आदि शामिल थे।
बताया गया कि उक्त व्यवसायी द्वारा कर दायित्व के भुगतान हेतु शत प्रतिशत इनपुट टैक्स का उपयोग किया जा रहा था। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि व्यवसायी द्वारा उपलब्ध आईटीसी से अधिक आईटीसी का अवैध दावा और उपयोग किया गया है। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी तथा कर चोरी संबंधित राशि का आकलन किया जा रहा था।
इसे भी पढ़ें- पूर्ण शराबबंदी से संबंधित अध्ययन के लिए छतीसगढ़ से आया 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल
बताया जाता है कि ऐसे अन्य कई व्यवसायी जीएसटी विभाग की रडार पर हैं तथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी है। गौरतलब है कि वाणिज्य कर विभाग कर चोरी करने वाले व्यवसायियों के साथ कोई रियायत करने के मूड में नहीं है। शत प्रतिशत इनपुट टैक्स क्रेडिट से कर दायित्व का भुगतान करने वालों पर विभाग की पैनी नज़र है। सीमेंट, छड़, स्क्रैप, टिम्बर आदि का कारोबार करने वालों का डेटा खंगाला जा रहा है। हाल ही में जीएसटी विभाग द्वारा सभी निबंधित व्यवसायियों को उनके प्रमुख व्यवसाय स्थल तथा गोदाम आदि के बाहर बड़े अक्षरों में जीएसटी नंबर लिखने हेतु अभियान भी चलाया गया था।