जीएसटी नंबर जरूर लिखें अन्यथा भरना पड़ सकता है जुर्माना ।अब जीएसटी में निबंधित व्यापारियों एवं प्रतिष्ठानों को टेम्पो प्रचार के जरिए जागर...
बिजनेस

व्यवसायिक प्रतिष्ठान के आगे जीएसटी नंबर जरूर लिखें अन्यथा भरना पड़ सकता है जुर्माना

पटना,संवाददाता। जीएसटी नंबर जरूर लिखें अन्यथा भरना पड़ सकता है जुर्माना । अब जीएसटी में निबंधित व्यापारियों एवं प्रतिष्ठानों को टेम्पो प्रचार के जरिए जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता इस बात की कि वो अपने प्रमुख व्यवसायिक स्थल, अतिरिक्त व्यवसाय स्थल, गोदामों के आगे जीएसटी निबंधन संख्या अवश्य लिखें अन्यथा पकड़े जाने पर उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है।

दरअसल जीएसटी में निबंधित व्यापारियों एवं प्रतिष्ठानों को अपने प्रमुख व्यवसायिक स्थल, अतिरिक्त व्यवसाय स्थल, गोदाम आदि के आगे जीएसटी निबंधन संख्या लिखना अब अनिवार्य होगा। जीएसटी नंबर के साथ-साथ बोर्ड पर प्रतिष्ठान का नाम भी अंकित रहेगा। इस आशय का आदेश जारी होने के पश्चात इस संबंध में व्यवसायियों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।  

इसे भी पढें- सरस्वती पूजा : 2023 में कब है वसंतपंचमी ? क्या है सरस्वती पूजा की विधि

 इसी क्रम में पटना दक्षिणी अंचल के व्यवसायियों के बीच बोर्ड पर जीएसटी नंबर लिखने के लिए वाणिज्य कर विभाग द्वारा प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। फुलवारीशरीफ, अनीसाबाद, कंकड़बाग आदि के क्षेत्र में आज लगातार दूसरे दिन टेम्पो पर माइक से प्रचार किया गया।

इसे भी पढ़ें – विश्व सिंधी सेवा संगम का 5वाँ अंतर्राष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन संपन्न

 इस प्रचार अभियान में बताया गया कि यह नियम स्टेट जीएसटी एवं सेंट्रल जीएसटी दोनों के धारकों पर लागू होगा। इस नियम का पालन नहीं करने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है। इस अभियान को अभी और चलाया जाना है। विभाग की कोशिश होगी कि शहर के हर इलाके ऐसा प्रचार हो ताकि अधिक से अधिक व्यापारी और व्यवसायी जीएसटी नम्बर रजिस्ट्रेशन को लेकर जागरूक हो सकें।  

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.