फतुहा, संवाददाता। शहर रायपुरा में प्रसिद्ध रिटेल स्टोर वी मार्ट ने गुरुवार को अपनी वी-मार्ट शापिंग मॉल शाखा खोल दिया है। नगर के पहले कम्प्लीट शॉपिंग मॉल का उद्घाटन नगर परिषद के मुख्य पार्षद रूपा कुमारी ने किया।
इस मौके पर रूपा कुमारी ने कहा कि मॉल के खुलने से क्षेत्र के हज़ारों उपभोक्ताओं को फ़ायदा मिलेगा। मुख्य पार्षद ने कहा कि समय की रफ़्तार के साथ-साथ स्थानीय बाजार में कई बदलाव आए। बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल, कपड़ों की शानदार शोरूम और मुम्बई की तर्ज़ पर बनी बेकरियों ने बाज़ार की चकाचौध बढ़ाई।
Read also- वैशाली का वैभव : जानें कहां है चौमुखी शिवलिंग और क्या है इसका रहस्य
कुछ छोटे मॉल भी खुले हुए हैं, जहां कम कीमत पर कपड़े, जूते आदि जरूरत के सामान उपलब्ध हैं। लेकिन कम्प्लीट शॉपिंग मॉल की कमी काफ़ी अरसे से लोगों को खल रही थी।
मुख्य पार्षद रूपा कुमारी ने रिटेल स्टोर का शुभारंभ फीता काटकर किया। मॉल में राशन से लेकर तेल मसाले और कपड़े से लेकर जूते चप्पल तक की विशाल श्रृंखला मौजूद है। रोजमर्रा की ज़रूरत के सभी सामान एक छत के नीचे उपलब्ध होने से स्थानीय लोगों को काफी सहूलते मिलेंगी।
उद्घाटन समारोह में वार्ड पार्षद जयप्रकाश समाजसेवी सुधीर यादव, रंजना गुप्ता, छात्र नेता निशांत यादव, मॉल के मालिक प्रकाश कुमार, मैनेजर जीडी ठाकुर, आरएन कृष्णा, अशोक कुमार, टिंकू कुमार, रवि कुमार, अजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे। इस वी-मार्ट शापिंग मॉल के उद्घाटन होते ही पहले से खड़े खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी।