BPSC
करियर

BPSC – success story : पुलिस को पब्लिक फ़्रेंडली बनाना मेरी कोशिश होगी :राहुल

  • अपनी प्रतिभा के दम पर, राहुल ने खगौल का नाम रौशन किया

खगौल। खगौल के राहुल इस बार BPSC परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने परिवार के साथ साथ पूरे खगौल का नाम रौशन किया है। उनको पुलिस प्रशासनिक सेवा में योगदान देना है।

कहते हैं कि मेहनत हमेशा रंग लाती है। देर से ही सही पर इंसान को उसकी मेहनत का फल ज़रूर मिलता है। BPSC की परीक्षा में हर साल लाखों छात्र भाग लेते हैं। इसका सफर बेहद कठिन होता है, लेकिन हर साल कुछ ऐसे छात्र-छात्रा जरूर मिलते हैं जो कई प्रयास के बाद भी हिम्मत नहीं हारते और इस परीक्षा को क्रेक करते हैं।

Read Also: संगीत (Music) एक साधना, जो साधे-सो पाये : डॉ ध्रुव

राहुल कुमार ने अपनी सफलता के बारे में बताया की उन्होंने बचपन से ही प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना देखा था,जो आज उनकी कड़ी मेहनत और परिवार वालों के सहयोग और लगातार प्रोत्साहन के कारण पूरा हो गया। राहुल ने अपनी पढाई स्थानीय सेंटकरेंस और डीएवी स्कूल वाल्मी से पूरी की है।

राहुल कुमार ने बताया कि वह अपने कॉलेज में भी टॉप-3 छात्रों में रहते रहे हैं, इसके लिया कॉलेज में भी उन्हें कई बार सम्मानित किया गया था।

Get latest updates on Corona

राहुल ने बताया कि वह जयपुर इंजीरिंग कॉलेज से मेकनिकल में बीटेक भी किया है।कई सारी परीक्षाएं जैसे गेट, इंडियन आर्मी, एसएसबी भी दी और इनमें से कुछ परीक्षा में सफलता भी प्राप्त की। इसी दौरान उन्होंने BPSC की परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी, जिसमें बीपीएससी 63वें अंतिम रूप से चयनित नहीं हो पाए। लेकिन राहुल ने हार नहीं मानी और फिर से जमकर तैयारी की और अन्तः बीपीएससी 64वें में सफलता प्राप्त कर ही दम लिया।

राहुल ने बताया कि वह हर दिन 5-6 घंटे लगातार पढ़ाई करते थे और साथ ही लिख कर अभ्यास करने में ज्यादा विश्वास रखते थे। इन्होंने कहा कि सफलता और असफलता के लिए किसी को दोष देना सही नहीं होगा,मायने रखता है कि आप ने सफलता के लिए कितना परिश्रम ईमानदारी से,आत्मविश्वास के साथ किया है। उन्होंने अपने इस परिश्रम के दौर में अपने जीजा जी को अपना गुरु माना है। साथ ही राहुल ने इस के लिए अपने पिता उमा प्रसाद गुप्ता, बड़े पापा रामस्वरूप गुप्ता, माँ सुशीला देवी के साथ दादा और दादी का दिया हुआ आशीर्वाद मानते हैं। उन्होंने कहा कि इस में खास कर तैयारी को लेकर छोटी बहन इंजीनियर अंजली ( शिपू ) गुप्ता को श्रेय देना नहीं भूलूंगा, जो हर हमेशा मेरे सामने दीवार बन कर खड़ा रहती थी कि भैया लगे रहना है, इस बार सफलता जरुर मिलेगी।इन्हीं लोगों की बदौलत आज मुझे मंजिल मिला है।पर मुझे इस से भी आगे जाना है।राहुल ने कहा मुझे पुलिस प्रशासनिक विभाग में सेवा देनी है।मेरा हर संभव प्रयास होगा सब से पहले पुलिस की छवि में सुधार लाना, महिलाओं के साथ-साथ सबों का सम्मान, समुचित न्याय दिलाना और किसी को वेवजह परेशान नहीं किया जाना होगा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.