BPSC
करियर

दीपिका ने लहराया BPSC में सफलता का परचम,पाली से पटना तक नेहाल.

पटना, सृष्टि कृष्णा।अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए दीपिका झा ने 64 वीं BPSC में सफलता का परचम लहराया है । उनकी सफलता पर बेनिपट्टी अनुमंडल के पाली गांव से लेकर पटना स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

गौरतलब है कि मेहनतकश केदार झा व श्रीमती वीणा झा की सुपुत्री सुश्री दीपिका झा ,पहले से ही सरकारी बैंक में अधिकारी हैं। BPSC सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती हुई दीपिका झा ने कहा कि बैंक के कामकाज को लेकर व्यस्तता के बीच उनके माता पिता ने प्रत्येक दिन उसका हौसला बढ़ाया।

Read Also: “पश्चिम बंगाल चुनाव (Election) के पश्चात हिंसा लोकतंत्र पर खतरा” विषय पर वर्चुअल मीटिंग

खुशमिजाज दीपिका ने सभी सुधि जनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि उन्हें अब एक बड़े कैनवास पर जनहित के काम का दायित्व मिला है, ईश्वर करें कि सभी के विश्वास पर हम खड़े उतरें। उनके पैतृक गांव पाली से भी लगातार बधाईयों का संदेश दीपिका को मिल रहा है।

Get latest updates on Corona

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.