BPSC की परीक्षा को सफल कर पाना हर विद्यार्थी का सपना होता है पर इस परीक्षा को निकलने के लिए ज़रूरत है आपको एक सफल रणनीति की। बिना रणनीति के BPSC निकलना काफी मुश्किल है, परीक्षा हर वर्ष लाखों विद्यार्थी देते हैं जिनमें से कुछ विद्यार्थियों का ही चयन हो पाता जिसमें से एक कारण यह भी है कि उन विद्यार्थियों के पास सही जानकारी नहीं होती है उन्हें नहीं पता होता है कि वह तैयारी किस प्रकार करें जिससे उन्हें सफलता मिले तो आइए हम आपको बताते है कैसे सफल हो पाएंगे आप :
सबसे पहले बनायें रणनीति
BPSC की तैयारी करने के लिए सबसे पहले सबसे पहले आपको रणनीति बनानी होगी , आप कोई भी हो चाहे प्राइवेट जॉब करने वाले या गृहणी या फिर युवा विद्यार्थी, आप सबों को पढ़ाई के साथ-साथ बहुत सारे काम होते हैं कभी कभी ऐसा हो जाता है उन कामों की वजह से हम पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं तो इसके लिए आपको एक अच्छे रणनीति बनाने की जरूरत पड़ेगी जिसके माध्यम से आप अपने कामों का भी समय निकाल पाएंगे और अपनी पढ़ाई के लिए भी समय निकाल पाएंगे, अगर आप बीपीएससी के परीक्षा को पास करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत जरूरी है कि पहले आप अच्छी रणनीति बनाएं कि आपको किस तरह से पढ़ाई करनी है।
Read Also: BPSC-Success story, समाज ने जो कुछ मुझे दिया उसे लौटाने का मौक़ा मिला है मुझे: दीपिका झा
समय को बराबर बांटें
कभी कभी हम लोगों को लगता है कि जो सब्जेक्ट हमारे पसंद का है या फिर जिस सब्जेक्ट में हमारी पकड़ है हम उसे छोड़ देते है कि बाद में पढ़ेगें , ऐसा करने से हमें बचना है सभी विषयों को बराबर बराबर समय देना है। अपने टाईम- टेबल हर विषय के लिए समय निकालना है।
पुराने वर्षों के प्रश्नों को हल करना शुरू करें :
BPSC की तैयारी करते हुए सबसे जरुरी है कि आपको पांच या 6 वर्षों का प्रश्नों को हल करना चाहिए , अपने विषय को तैयार करने का सबसे बेहतरीन तरीका यह होता है कि आप पुराने प्रश्न पत्रों को हल करना शुरू करें जब आपके पास समय कम बचे और आप परीक्षा के सिर्फ 10 -15 दिन दूर हो उसमें आपको पुराने प्रश्न पत्रों को हल करना शुरू करना चाहिए। इससे आपको यह फायदा होगा कि आपको यह पता चल जायेगा कि आयोग किस तरह के सवाल पूछता है। कभी कभी आयोग सवालों को दुहराता है ऐसे में आपको सहूलियत होगी।
सिलेबस:
तैयारी शुरू करने के पहले हर किसी को सिलेबस देखना चाहिए हर विद्यार्थी को सिलेबस के अनुसार हीं तैयारी शुरू करनी चाहिए। कई बार ऐसे होता कि हम बिना सिलेबस देखे पड़े करना शुरू कर देते है जिसके कारन क्या पढ़ना ये छोड़ कर अलग पढाई करने लगते है। ऐसा करना गलत साबित हो सकता है। इसलिए वही पढ़ें जो जरुरी है।
शारीरिक क्षमता
BPSC की परीक्षा दो भागों में की जाती है। जब आप प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों को पास कर जाएंगे उसके बाद आपका व्यक्तित्व प्रशिक्षण होगा अर्थात आपका पर्सनैलिटी टेस्ट होगा परीक्षा में यह जांच की जाएगी कि आपके शरीर में कोई परेशानी या दिक्कत तो नहीं है ज़ब आप पूरी तरह से फिट पाए जाएंगे तभी आप सर्वोच्च अधिकारी बन पाएंगे, आपको बता दें पर्सनैलिटी टेस्ट 120 अंकों का होता है यह बहुत जरूरी है कि आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने शारीरिक क्षमता पर भी ध्यान दें आपकी परीक्षा का एक महत्वपूर्ण भाग है।
इन सब के साथ आपको जरुरत है अडिग आत्मविश्वास की। आप अपने आप पर पूरा विश्वास करना होगा कि आप BPSC की परीक्षा निकालसकते हैं। यदि आप की तैयारी में कोई कमी नहीं है तो आप को डरने की कोई जरूरत नहीं है आप परीक्षा को पास कर लेंगे और आपको सरकारी नौकरी मिल जाएगी लेकिन अगर आप की तैयारी में कोई कमी है तो आप कितनी भी अच्छी जानकारी प्राप्त कर लें आप परीक्षा को पास नहीं कर पाएंगे इसलिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी तैयारी पर ध्यान दें।