Civil Services Exam
करियर

कैसे करें Civil Services Exam (UPSC) में निबंध की तैयारी ?

Civil Services Exam में निबंध लेखन एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है।निबंध के जरिए आप न केवल अपनी सफलता को सुनिश्चित कर सकते हैं अपितु अपने रैंक का भी निर्धारण कर सकते हैं। 250 अंकों के निबंध लेखन के लिए आपको करीब 1000-1200 शब्दों के 2 निबंध लिखने होते हैं।निबंध लेखन से आप 130-170 तक अंक हासिल कर सकते है।

यूपीएससी (Civil Services Exam) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की एक चुनौति होती है कि वे निबंध कैसे लिखें, जिससे अधिक से अधिक अंक लाया जा सके। यहां आपको कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं, जिसको अपनाकर आप एक अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं।

Read Also: मनोरंजन के साथ संदेश भी देगी ‘In Conversation with God’ : निहारिका कृष्णा अखौरी

1. रोज कम से कम दो अखबार की संपादकीय पढ़ें-

अगर आपको एक अच्छा निबंध लिखना है तो आपको बहुत पढ़ना होगा।संपादकीय पढ़ने से न केवल आपको विषय वस्तु की व्यापक जानकारी होगी अपितु समसामयिक घटनाओं का सहज विश्लेषण मिल जाएगा।दो अखबरों के संपादकीय पढ़ने का फायदा ये है कि आप सामरिक घटनाओं को दो अलग अंदाज से विश्लेषण कर पाएंगे और उस घटना का आप अपने नजरिए से उससे कुछ और बेहतर लिख पाएंगे।

2. निबंध लेखन के दौरान विषय वस्तु पर ही केंद्रित रहें-

अधिकाश देखने में ये मिलता है कि निबंध की शुरूआत तो ठीक होती है लेकिन बीच में आप मूल विषय से भटक जाते हैं।इससे बचने की जरूरत होती है। अगर आप मूल विषय से भटक कर अन्य किसी बातों को लिखेंगे तो अपेक्षा से कम अंक हासिल करेंगे।इसके लिए बेहतर होगा कि निबंध लिखने से पहले कुछ मिनट सोंच लें कि आपको किस दिशा में अपने निबंध को ले जाना है।सबसे खास बात ये है कि निबंध लिखने के दौरान आप मूल विषय से सहमत न हों तो आप अपना दृष्टिकोण अवश्य रखें। विषय के विपक्ष का विरोध में लिखें तो उसके प्रमाणिक करने के लिए ठोस आधार भी रखें।

3. किसी भी पक्ष के नकारात्मक प्रभाव को तथ्यात्मक ढंग से उल्लेखित करें-

सरकार की नीतियों के विरोध में लिखना गलत नहीं है, लेकिन उस तथ्यपरक और विश्लेषणात्मक विवेचना जरूर करें।बेहतर तो ये होगा कि नीतियों के नकारात्मक प्रभाव को कैसे बेहतर तरीके से कम किया जा सकता है उसकी विवेचना करें।उदाहरण के लिए आप अपने निबंध को ऐसे मोड़ दे सकते हैं- (सरकार की नीतियां तो बेहतर तरीके से काम कर रही है लेकिन इनमें कुछ और चीजों को जोड़ दिया जाए तो ये जनता के लिए और भी कल्याणकारी साबित हो सकती है। इस तरीके से आप नाकारात्मक लिखेते हुए भी साकारात्मक रुप दे सकते हैं)।

4. निबंध को कई बिन्दुओं में विभक्त करें-

1200 शब्दों का निबंध को आप अलग अलग बिन्दुओं में लिखें और हेडिंग के साथ दे।इससे आपकी लेखन शैली प्रभावी होगी और आप अपनी बातों को कम शब्दों में भी आसानी से समझा सकते हैं। इसका एक और बड़ा फायदा आपको ये मिलेगा कि आप परीक्षक को ये आसानी से समझा आएंगे कि एक विषय को आप कितने नजरिए से देखते हैं।

5. निबंध को सरस, सुपाठ्य, रोचक व प्रवाहमय बनाएं-

निबंध को आप जितना प्रवाहमय बनाएंगे उतना ही आप परीक्षक को प्रभावित कर पाएंगे। इसके के लिए आपको कठिन परिश्रम करना होगा और रोज कम से कम दो निबंध को लिखे।निबंध लिखने से पहले विषय को क्रमवार सजा लें जिससे भी लिखने के दौरान मूल विषय से भटकाव न हो।लिखने के दौरान कठिन और उबाऊ शब्दों का इस्तेमाल न करें।

Get latest updates on Corona

निबंध को आसान और छोटे-छोटे वाक्यों में लिखें। निबंध को सरस बनाने के लिए कोट्स, शायरी, लोकोक्ति, श्लोक, संस्मरण का इस्तेमाल करें। इससे आपका निबंध सरस बनेगा और पढ़ने वाले बोझिल नहीं होंगे।

6. अंतर्राष्ट्रीय और सामरिक घटनाओं पर विशेष ध्यान रखें-

अंतर्राष्ट्रीय और सामरिक घटनाओं से भारत सीधे तरीके से प्रभावित होता है।चाहे वो पाकिस्तान, चीन, रूस, अफगानिस्तान हो या फिर अमेरिका. सामरिक घटनाओं पर विशेष ध्यान रखें। यूपीएससी (Civil Services Exam) सामरिक घटनाओं और भारत की विदेश नीति से आधारित प्रश्न करता रहता है।इसके पीछे उसका ये मकसद होता है कि आप भारत की विदेश नीति को कितने प्रभावी ढंग से जानते हैं.

सबसे खास और अहम होता है निबंध को समाप्त करना या कन्क्लूजन लिखना।इसके लिए हमारी सभी अभ्यर्थियों को यही सलाह होती है कि वे अपना सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हूए निबंध को समाप्त करें।सरकार की नीतियों को सराहनीय बताते हुए निबंध को कन्क्लूड करें। आखिरकार आप भी उसी तंत्र का हिस्सा बनना चाहते हैं तो उसके विपरीत जाकर या नाकात्मक लिखकर कुछ विशेष हासिल नहीं कर पाएंगे।वैसे भी नीतियां बनने वाले आप जैसे ही अधिकारी होते हैं और वे बेहतर तरीके से जानते हैं कि जनता को लाभ कैसे मिले।

Amar chandra sonu

अमर चंद्र सोनू

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.