success story : पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। सफलता के लिए कड़ी मेहनत और सेलेक्टिव स्टडी जितना महत्वपूर्ण है उतना ही जरूरी है परिवार पर भरोसा करना। उक्त बातें विश्वस्तरीय
करियर

success story : विश्वस्तरीय चार्टेड एकाउंटेंट की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए भोजपुर के शौर्य केशरी

success story : पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। सफलता के लिए कड़ी मेहनत और सेलेक्टिव स्टडी जितना महत्वपूर्ण है उतना ही जरूरी है परिवार पर भरोसा करना। उक्त बातें विश्वस्तरीय चार्टेड एकाउंटेंट की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए भोजपुर जिला के शौर्य केशरी उर्फ जैकी ने कही है।

 उल्लेखनीय है कि भोजपुर जिला के जगदीशपुर नगरपंचायत के वार्ड नम्बर 8 के रामेश्वर केशरी के छोटे पुत्र शौर्य केशरी उर्फ जैकी ने विश्व के टॉप 20 कॉलेजों में से एक कॉलेज से चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता हासिल की है।

 गर्व की बात है कि श्री जैकी ने ना ही सिर्फ अपने परिवार बल्कि समाज और गांव का नाम रौशन किया है। उन्होंने अपनी माँ का सपना पूरा किया है।  जैकी अपनी नियमित पढ़ाई को जारी रखते हुए खेलकूद और सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर सक्रिय रूप से भाग लेते रहे हैँ।  इनकी शिक्षा गाँव में ही हुई हैँ, लेकिन कोचिंग के लिए वे पटना, कोलकाता और दिल्ली मे जाकर पढ़ाई की थी।

इसे भी पढें- सरस्वती पूजा : 2023 में कब है वसंतपंचमी ? क्या है सरस्वती पूजा की विधि

श्री जैकी का मानना है कि सिर्फ कान्वेंट में ही पढ़ने वाला लड़का बड़ी परीक्षा पास नहीं करता, बल्कि गांव में पढ़ाई करने वालों और ईमानदारी से की गई उनकी मेहनत, कभी बेकार नहीं होती है।

Read also समाज में समरसता बनाए रखने में पत्रकारों की अहम भूमिका : मदन सहनी

अपनी success story में उन्होंने बताया कि CA की परीक्षा की तैयारी में समय लगता है और इसके लिए लोगों द्वारा उत्साहित और हतोत्साहित भी किया जाता है, इसलिए पढ़ाई के लिए धैर्य और सफलता के लिए कड़ी मेहनत, सेलेक्टिव स्टडी के साथ करना चाहिए। 

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.