parenting expert opinion
विमर्श

parenting expert opinion: बच्चों को सुधारें नहीं निखारे : रिद्धि देवडा


parenting expert opinion : नयी दिल्ली, पेरेंटिंग ऐक्सपर्ट और इंफ्लूएंसर रिद्धि देवडा का कहना है कि प्रतिस्पर्धा वाले वातावरण में आज कल माता पिता बहुत तुलनात्मक हो गए हैं।
रिद्धि देवडा ने कहा मेरा मानना है कि बच्चों को सुधारें नहीं निखारे। हम आज कल दूसरे बच्चों से अपने बच्चों की तुलना करने लगते हैं और चाहते हैं कि हमारे बच्चे उनके जैसे हो जाए। सभी बच्चे अलग-अलग गुण के साथ आते हैं और हर एक के अंदर अलग अलग क़ाबिलीयत होती है।

हमें उनके गुणों की ओर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए ना कि उनके नकारात्मक प्रतिक्रिया की तरफ़। यदि हम उनके गुणों की तरफ़ ध्यान देकर उस पर काम करें तो वह एक क़ामयाब इंसान बन सकता है। बच्चों का स्वाभाविक स्वभाव होता है की हम उन्हें किसी चीज़ के लिए मना करें तो वह उसी चीज़ की तरफ़ आकर्षित होते हैं।ठीक उसी प्रकार यदि हम उनकी पसंद को अपनाते हैं और उन्हें उस काम के प्रति प्रोत्साहित करते हैं तो वह ख़ुश होकर उस काम को अपना शत प्रतिशत देने की चेष्टा करते हैं।

Read Also: कोरोना में बेरोजगारी-लाचारी और घरेलू हिंसा ने पसारे अपने पांव

विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक थॉमस एडिसन की माँ इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। जैसे वह बचपन में विद्यालय गए तब सभी विद्यार्थियों से अलग होने के कारण अध्यापक ने उन्हें कक्षा से निकाल दिया। इस बात पर थॉमस एडिसन की माँ ने अफ़सोस या ग़ुस्सा न दिखाते हुए उन्हें यह समझाया कि वह अन्य बच्चों से योग्य है, इसलिए अध्यापक उन्हें कक्षा में नहीं रख सकते।इससे उनके मन में इतना विश्वास पैदा हो गया और वह अपना हर कार्य पूरी लगन से करने लगे।फलस्वरुप उन्होने बिजली के लट्टू का आविष्कार किया। इससे हमें यह शिक्षा प्राप्त होती है कि बच्चों की नकारात्मक प्रतिक्रिया को सकारात्मक व्यवहार से ही निखारा जा सकता है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.