consumption of cannabis
विमर्श

गांजे-भांग के सेवन से हो सकता हैं आपका मस्तिष्क कमज़ोर


(consumption of cannabis) दौलत और शोहरत का नशा होना एक समान्य बात है पर अगर कोई व्यक्ति दिखावे में या रोजमर्रा के तनाव-दबाव से बचने के लिए नशे को चुनता है तो वह उसके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इससे सेहत तो खराब होती ही है , अपने और अपने परिवार की समाजिक प्रतिष्ठा भी धुमिल होने लगती है। पूरी दुनिया इस माथा पच्ची में लगी है कि आने वाली पीढी को नशे के इस दलदल से कैसे बचाया जा सके।

इसी मकसद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू कर रखी है। इसके बावजूद अवैध नशा और इसका कारोबार जिस तरह से युवाओं को लुभा रहा है वह चिंतनीय है। इसके आंकङे चौकाने वाले हैं। एल्कोहल बंदी के बाद से ही इसके सेवन करने वाले और नशे के अवैध कारोबारियों के बीच आपसी प्रतिद्वंद्विता चलने लगी है। आए दिन बिहार में मिलते नशा सामग्री की बड़ी-बड़ी खेप गवाह हैं कि इसके अवैध कारोबार किस तरह फल-फूल रहे हैं। गांजे-भांग के डिमांड है ज्यादा शराब के सहज उपलब्ध नहीं होने के कारण ओपियाड,कोकिन और कैनाबिज से संबंधित गांजे-भांग की मांग बढ रही।

(consumption of cannabis) यह नशा ऐसा है जिसके सेवन से इंसान में भावनात्मक और मानसिक प्रकिया अवरूद्ध होता है। व्यक्ति खुद को बङा और बेहतर समझने का भ्रम पाल लेता है। बार-बार ऐसे नशे का सेवन का प्रभाव तुरंत न होकर देर से होता है। इसके प्रभाव स्वरूप लोगों की चेतना सुस्त हो जाती है। ब्राउन सुगर ले रहे बच्चों व युवाओं के मस्तिष्क की नसें कमजोर पड़ जाती हैं। नतीजा यह होता है कि नशा ले रहा व्यक्ति सही की समझ खो बैठता है।और खुद को महान और सबसे बेहतर समझने लगता है। साथ ही दूसरा कुप्रभाव यह होता कि उसमें स्वयं को दुनिया से अलग रखने की हिम्मत भी आ जती है।

ऐसे अनेक मामले मेरे पास पटना और आसपास के क्षेत्रों से आते रहे हैं। जिसमें स्कूल जाने वाले उम्र में भी बीएस(ब्राउन-शुगर)लेने वाले किशोर होते हैं । कुछेक मामलों में तो किशोरियां भी होती हैं। नशे का अवैध कारोबार मौतें दे रहाविगत कुछ वर्षों में नशे का कारोबार इतना ज्यादा फला फूला है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के भी कान खङे हो गये। संपूर्ण विश्व में डब्ल्यू. एचओ के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2017 में अवैध नशा लेने से पुरे विश्व में 115 हजार लोगों की जानें गई। वहीं 2020 आते-आते करीब 269 करोड़ लोग अवैध नशा लेने लगे। वर्तमान में 15 वर्ष से 64 वर्ष तक के 270 करोङ लोग किसी न किसी अवैध नशे की गिरफ्त में है। अंतर्राष्ट्रीय पटल पर 180 हजार लोग नशा के कारण असमय काल के ग्रास बन रहे हैं। दुनिया में अभी करीब 50 फ़ीसदी देशों ने ही नशामुक्ति केन्द्रों की स्थापना की है। जबकि दुनिया के 20 प्रतिशत देश ओपियाड जैसे एक्सट्रीम स्तर के नशा से उबङने की व्यवस्था कर रखी है।

शराब के साथ सिगरेट पीने वालों की मौतें अधिक

बिहार में सिगरेट के साथ शराब परोसने का चलन रहा है। ज्यादातर लोग शराब और सिगरेट को छल्ले बनाकर पीते देखे जाते रहें हैं । बीड़ी और महुआ से बने शराब भी अलग-अलग जगहों पर इस्तेमाल होने की खबरें आती रही हैं। इन सब से व्यक्ति के मस्तिष्क के साथ शारीरिक रूप से बीमार होने के आशंका बढ जाती है। अगर बीमारी अगर गंभीर हुई तो व्यक्ति असमय ही मौत के मुँह में चला जाता है।

आवश्यकता है उपचार की

(consumption of cannabis) किसी भी तरह के नशे का पूरी तरह समाधान संभव है। आवश्यकता इस बात की है कि परिवार व समाज प्रमाणिक चिकित्सा पद्धति अपनाएं। मसलन मरीज में नशा लेना एक सीखा हुआ व्यवहार है । इसके लिए नशे से पीड़ितों के सभी लक्षणों के अवलोकन किये जायें। पीड़ित व्यक्ति के साथ मानवीयता के साथ व्यवहार करना अच्छे परिणाम देता है। परिवार को कभी भी नशा लेनेवाले को घृणा से नहीं देखना चाहिए और उन्हें पूर्ण सहयोग देना चाहिए। परिवार का सहयोग नशा लेने वाले को एक मजबूत भावनात्मक सुरक्षा देता है। इससे सोये हुए आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति पुनः प्राप्त करने में मरीज को सहूलियत होती है।

डॉ॰ मनोज कुमार
(लेखक मनोवैज्ञानिक चिकित्सक सह नशा संबंधी समस्या विशेषज्ञ हैं।)
Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.