smriti irani
देश-विदेश

कोरोना की दूसरी लहर में माता-पिता दोनों की मृत्यु से देश में 645 बच्चे हुए अनाथ

राज्यसभा में सुशील कुमार मोदी के सवाल पर सरकार का जवाब
पटना, संवाददाता। राज्यसभा में गुरुवार को सांसद सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पूरे देश में माता-पिता दोनों की मृत्यु से 645 बच्चे अनाथ हुए हैं। कोरोना की दूसरी लहर में बिहार से अभी तक ऐसे बच्चों की संख्या केंद्र को प्रेषित नहीं की गई है।

Read also: दीपा भट्ट बनाई गई जनता पार्टी की महिला सेल जनता महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि जिनके माता और पिता में से किसी एक की भी मृत्यु हो गई है, वैसे बच्चों के भरण-पोषण के लिए जेजे एक्ट के तहत केंद्र प्रायोजित योजना ‘बाल संरक्षण सेवाएं’ क्रियान्वित की जा रही है, जिसके अंतर्गत प्रति बच्चे/प्रतिमाह 2 हजार रु.दिए जाने का प्रावधान है।

(31) Hartalika Teej 2021: हरितालिका तीज के दिन महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम ! Hartalika Teej Ke Niyam – YouTube
वहीं, माता और पिता दोनों की मृत्यु से अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर्स फण्ड से उनके 18 साल के होने पर 10 लाख रु.के कार्पस फण्ड की स्कीम है। इसके ब्याज से अगले पांच साल तक उन्हें उच्च शिक्षा आदि के लिए मासिक सहायता प्रदान की जाएगी और 23 वर्ष की आयु पूरी होने पर पूरी राशि उन्हें निजी व व्यावसायिक उपयोग के लिए सौंप दी जाएगी।