पटना, नवीन कुमार। anantnag terror attack : नीतीश कुमार ने अनंतनाग में मारे गए बिहार के लोगों के आश्रितों को दो-दो लाख रू सीएम राहत कोष से राहत के रूप में दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घाटी में मारे गए लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए वहां के राज्यपाल मनोज सिन्हा से इस संबंध में बातचीत की है।
Read Also: अश्विनी चौबे ने की कुलगाम में बिहारी मजदूरों की हत्या की तीव्र भर्त्सना
anantnag terror attack : जदयू नेता अजय नारायण चौधरी एवं बचनू मंडल ने कहा है कि अब आतंकवादी सेना का सामना नहीं कर सकते तो बेकसूरों पर निशाना साधने का घिनौना खूनी खेल शुरु कर दिया है। भारतीय सेना इसका माकूल जवाब देगी। आम लोगों समेत कारोबारियों की हत्या से दहशत का महौल बनाने वाले आतंकियों के दिन अब लद गये हैं।
Read Also: और बढता ही जा रहा है जीकेसी कायस्थों के उम्मीदों का कारवां
गौरतलब है कि एक संविधान, एक निशान, एक प्रधान के तहत जम्मू-कश्मीर राज्य में अमनचैन की बहाली पर विराम लगाने के नापाक इरादों से जिस तरह शासन को चुनौती दी जा रही है, वह कायरतापूर्ण है। फिरकापरस्त ताकतों, आतंकियों व विध्वंसकारी कायरों ने जिस प्रकार से कारोबारियों को अब टारगेट पर लेना शुरू कर दिया है, वह चिंता जनक है।