हेलिकॉप्टर क्रैश में पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत। अंदेशा और आशाओं के बीच देर शाम आखिरकार दुखद खब...
देश-विदेश

..और दुखद खबर आ ही गई, नहीं रहे देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत

.हेलिकॉप्टर क्रैश में पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत। अंदेशा और आशाओं के बीच देर शाम आखिरकार दुखद खबर आ ही गई है। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, यानी CDS थे जनरल बिपिन रावत नहीं रहे। बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर तमिलनाडु के कुन्नूर में उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। जिसमें जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। एक के घायल होने की खबर है। जिसके लिए पूरा देश प्रार्थना कर रहा है।

हेलिकॉप्टर क्रैश के हादसे के बाद सभी घायलों को गंभीर हालत में वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया । जहां से करीब साढ़े पांच घंटे तक खबर आती रही कि जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत कई जवान बुरी तरह घायल हैं। लेकिन फिर बारी-बारी से मौत की खबर आने लगी। और फिर ये खबर भी आई कि जनरल रावत की पत्नी मघुलिका समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। और फिर ये खबर भी आ ही गई कि जनरल रावत नहीं रहे।  

  हादसे का शिकार हुए Mi-17 V5  हेलिकॉप्टर में जनरल रावत उनकी पत्नी के अलावा 12 लोग और थे। इनमें ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लायंस नायक बी. साई तेजा और हवलदार सतपाल सवार थे। इसके अतिरिक्त 5 और लोगों के नाम सामने आने बाकी हैं।   

यह हादसा तब हुआ जब जनरल रावत कुन्नूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस सुलूर लौट रहे थे। हेलिपैड से 10 मिनट के दूरी पर घने जंगलों के बीच हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया और यह दुर्घटना हो गई।

Read also- जातीय जनगणना कराने के निर्णय के लिये नीतीश कुमार बधाई के पात्र -मनोज मनु

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जाहिर किया है। मोदी ने ट्वीट में लिखा- जनरल रावत बेमिसाल सैनिक थे। सच्चे देशभक्त थे और उन्होंने हमारी सेनाओं के मॉर्डनाइजेशन के लिए योगदान दिया। उनके जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है। रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि रावत का असमय निधन देश और सेना के कभी पूरी न हो पाने वाली क्षति है। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई अन्य नेताओं ने भी CDS रावत के निधन पर दुख व्यक्त किया है। 

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.