पटना, शंभूदेव झा। पटना-देवघर रूट को हवाई मार्ग से जोड़ने की उठी मांग। झारखंड राज्य के देवघर से पर्यटन की अपार संभावनाओं के साथ आध्यात्मिक बाबा नगरी से सीधे विमान सेवा की जन संभावनाओं के तहत भाजपा के वरीय नेता सुनील वर्मा ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से अपील करते हुए आग्रह किया है कि शीघ्रता से जन आकांक्षाओं को ध्यान में रख कर पटना से देवघर को हवाई मार्ग से जोड़ने की दिशा में कदम उठाया जाये। ऐसा हो जाने से आनेवाले दिनों में पूजोत्सव के दौरान भी यात्री इसका अधिक संख्या में लाभ उठा सकेंगे।
Read also- 5 अगस्त को पंच-परमेश्वर अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में करेंगे धरना प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि बीते दिनों देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनहित में कोलकाता से देवघर की सीधी उड़ान का तोहफा दिया था, जिसका सामान्य नागरिकों ने भरपूर स्वागत किया।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
भाजपा नेता सुनील वर्मा ने यह भी रेखांकित किया है कि जिस तरह जन आकांक्षाओं और लोक योजनाओं को प्रधानमंत्री पूरा कर रहे हैं उससे राज्य व राष्ट्र का सभी क्षेत्रों में विकास का परचम लहरा रहा है। इन्होंने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही बाबाधाम देवघर-पटना से विमान सेवा से जुड़ सकेगा और शिव भक्त इसका लाभ उठा सकेंगे।