( kulgam terror attack ) तुरंत मुआवजा की घोषणा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सराहा।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों द्वारा 3 बिहारी मजदूरों को गोली मारने की घटना का केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने तीव्र भर्त्सना की है जिसमे 2 की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर हालत में अस्पताल में है। श्री चौबे ने कहा कि इस तरीके की टारगेटेड हत्या करने की कोशिश अत्यंत गंभीर है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
Read Also: पटना के महावीर मंदिर का अयोध्या में हो रहा जय जयकार : ब्रजेश मुनि
kulgam terror attack: केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि सरकार और प्रशासन अपना काम कर रही है लेकिन जिस तरीके से ऐसी घटनाओं के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस राजनीति कर रही है और आतंकी हत्यारों की खुलकर विरोध नहीं कर रहे हैं, वह अत्यंत शर्मनाक है। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
श्री चौबे ने इस मामले में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से त्वरित बातचीत करने और मृतकों के लिए मुआवजा का घोषणा करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस मामले में हम सभी लोग एक साथ खड़े हैं।