Assembly Elections 2022 के मद्देनदर अभी और रहेंगी पाबंदियां। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में अगले महीने से शुरू होने वा...
देश-विदेश

Assembly Elections 2022: 31 जनवरी तक चुनाव आयोग ने बढ़ायी पाबंदियां

Assembly Elections 2022 के मद्देनदर अभी और रहेंगी पाबंदियां। नई दिल्ली, संवाददाता। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में अगले महीने से शुरू होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए रैली-रोड शो पर रोक अभी जारी रहेगी। इन पर अभी राहत नहीं दी गई। एक अहम बैठक के बाद निर्वाचन आयोग ने शनिवार को अपने नये दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।नये निर्देशों के अनुसार रैलियों, जुलूसों और रोड शो आदि पर अभी कोई छूट नहीं दी गयी है। इन पर अभी प्रतिबंध जारी ही रहेंगे।

साफ है कि चुनाव आयोग (Election Commission of India) किसी भी तरह से भीड़ एकत्र करने की इजाजत देने के मूड में नहीं है। ये प्रतिबंध कोरोना वायरस (Coronavirus) और इसके नये वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों को देखते हुए जारी रखी गई है। Rrad also-Bihari connect : बिहारी कनेक्ट लंदन में दिखाएगा देश प्रेम

  चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को चुनाव प्रचार के लिए जो सख्त गाइडलाइन जारी की थी, उसे 31 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया है।हां,घर-घर प्रचार करने के लिए 5 लोगों की पहले से तय सीमा को बढ़ाकर 10 कर दिया गया है।साथ ही कोरोना नियमों का ध्यान रखते हुए खुली जगहों पर वीडियो वैन ले जाने की भी अनुमति दे दी गयी है।

Get Corona update here

संभव है कि पहले चरण के चुनाव के लिए 28 जनवरी से और दूसरे चरण के चुनाव के लिए 1 फरवरी से कुछ ढील दी जायेगी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.