भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता में पटना के अथर्व मनस को शास्त्रीय गायन में प्रथम स्थान मिला। गौर तलब है भुवनेश्वर ...
देश-विदेश

राष्ट्रीय कला उत्सव शास्त्रीय गायन में अथर्व को मिला प्रथम स्थान

पटना,संवाददाता। भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता में पटना के अथर्व मनस को शास्त्रीय गायन में प्रथम स्थान मिला। गौर तलब है भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों के विजेताओं ने भाग लिया था। इसमें कला के तमाम माध्यमों से देशभर के चुनिंदा राज्यों के विजेता कलाकारों ने भाग लिया था।  इसी ऱाष्ट्रीय उत्सव सह प्रतियोगिता में पटना के अथर्व मनस ने शास्त्रीय गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना के दसवीं कक्षा के छात्र ने बिहार का नाम रौशन किया है।

अथर्व को संगीत के क्षेत्र में ही अपनी पहचान बनानी है। अथर्व इसका श्रेय अपने स्कूल और स्कूल के शिक्षकों के साथ अपने माता पिता और संगीत गुरु रजनीश कुमार को देते हैं और उनका । वो कहते हैं यह तो पड़ाव भर है, मंजिल तो अभी दूर है, मुझे पता है कि राह कछिन है, लेकिन मेरा यह सफर मंजिल तक पहुंचे बिना न रुकेगा न थमेगा।

इसे भी पढें- सरस्वती पूजा : 2023 में कब है वसंतपंचमी ? क्या है सरस्वती पूजा की विधि

इस अवसर पर वरुण कावमार सिंह प्रदेश संयोजक कला संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार भाजपा, सहसंयोजक पल्लवी विश्वास, कृष्ण कुमार मिश्रा, आनंद पाठक, सतीश के दास सहित कई लोगों ने अथर्व मनस के उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ ढेरों सारी बधाइयां दी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.