पटना,संवाददाता। बोले चित्तरंजन गगन- बिहारी मजदूरों पर हमले के लिए केन्द्र का सौतेला रवैया जिम्मेवार। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने तामिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हुए हमले को काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि केन्द्र की भाजपा सरकार यदि बिहार के साथ सौतेला व्यवहार नहीं करती तो आज बिहार के लोगों को मजदूरी करने के लिए दूसरे प्रदेशों में नहीं जाना पड़ता।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समाचार पत्रों के माध्यम से तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की जानकारी जैसे ही मिली, उन्होंने तत्काल बिहार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात कर वहां रह रहे बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।
इसे भी पढ़ें- Success story-मैं अकेली नहीं रही ममता, अपने दुख दर्द का मैं साथी हूंः साहित्यकार ममता मेहरोत्रा
राजद प्रवक्ता ने भाजपा द्वारा इसे राजनीतिक मुद्दा बनाए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि आज यदि बिहार के लोग रोजी-रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर हैं तो इसके लिए केवल भाजपा और केन्द्र की सरकार जिम्मेवार है। पन्द्रह वर्षों तक भाजपा बिहार सरकार में शामिल रही है पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और न इसका सही हक ही दिलवा सकी। जिससे बिहार में उधोग-धंधा और कल-कारखाना स्थापित हो सके। मनरेगा जैसी योजना की राशि में बड़े पैमाने पर कटौती कर मजदूरों को बेरोजगार बना दिया गया। रेलवे, सेना एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के नियोजन में कटौती के साथ ही नोटबंदी की वजह से बिहार में बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बन चुकी है।
इसे भी पढ़ें- दीदी जी फाउडेशन ने स्लम बच्चों के साथ होली का त्योहार मनाया
राजद प्रवक्ता ने कहा कि कल चेन्नई में गैर भाजपा दलों के नेताओं की एकजुटता देखकर भाजपा नेताओं के कलेजे पर सांप लोट रहा है। इसीलिए वे बिहारी मजदूरों के साथ घटित दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना को भी राजनीतिक नजरिए से देख रहे हैं, जबकि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए पूरे तौर पर भाजपा और केन्द्र सरकार जिम्मेवार है।