लंदन में रह रहे बिहारियों की संस्था बिहारी कनेक्ट 25 जनवरी को लंदन में भारतीय गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जश्न ए रिपब्लिक कार्यक्रम का...
देश-विदेश

जश्न ए रिपब्लिक के बहाने बिहारी कनेक्ट ने लंदन में दिखाया देश प्रेम

लंदन,संवाददाता। लंदन में रह रहे बिहारियों की संस्था बिहारी कनेक्ट 25 जनवरी को लंदन में भारतीय गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जश्न- ए- रिपब्लिक कार्यक्रम का आयोजन किय़ा। इस अवसर पर भोजपुरी फिल्म के कलाकारों सहित स्थानीय भरतवंशियों ने देशभक्ति और राष्ट्र भक्ति के गीत गाकर दर्शकों के बीच देश भक्ति का जज्वा भर दिया।

कार्यक्रम की शुरूआत भारतीय परंपरा के अनुसार मुख्य और विशेष अतिथि पद्मश्री मिस्टर बॉब ब्लैकमैन (एमपी), लॉर्ड पोपट, बारुनिस वर्मा, कुलदीप शेखावत, अभय सिन्हा और रामी रंगेर, बिहारी कनेक्ट के चेयरमैन डा. उद्देश्वर सिंह, संयुक्त सचिव डॉली पांडे, और ओम जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।  

बिहारी कनेक्ट की संयुक्त सचिव अमृता चौबे उर्फ डॉली पांडे ने फोन पर xposenow.com को बताया कि दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम की शुरूआत में ही वहां उपस्थित सभी लोगों (बच्चे, बूढ़े और जवान) ने एक साथ और एक स्वर में राष्ट्र गान जन गण मन…गाकर अपनी मातृभूमि के प्रति श्रद्धा अर्पित की।

 

 इसके बाद बच्चों की प्रस्तुति की शुरूआत हुई। स्थानीय बच्चों ने “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा” गीत प्रस्तुत कर माहौल को देश भक्तिमय बना दिया।गाने वाले बाल कलाकार थे आदित्या, प्रत्यूष, अंबिका, आरव, अलीना एवं मृदुल। मौके पर एक स्थानीय भरतवंशी ज्ञान शर्मा ने भी अपने गायन की प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया।   

बच्चों की प्रस्तुति के बाद बिहारी कनेक्ट के चेयरमैन डा. उद्देश्वर सिंह ने स्वागत भाषण दिया। नमस्ते नमस्ते विभो विश्वमूर्ति,नमस्ते नमस्ते चिदानंद मूर्ति… । शिवजी की इस स्तुति के साथ बिहारी कनेक्ट के चेयरमैन डॉक्टर उद्देश्वर सिंह ने अपना स्वागत भाषण शुरू किया। उन्होंने पूरी कम्यूनिटी को एक होकर चलने की सलाह दी और कहा कि हम सब अगर साथ रहेंगे तो बड़े काम भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हयात लेके चलो, कायनात लेके चलो, चलो, उठो, सारे ज़माने को साथ लेके चलो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां कश्मीर से कन्याकुमारी तक और राजस्थान से ही इम्फ़ाल  तक के लोग यहां शामिल हैं मैं उन सभी का स्वागत करता हूं। इसी के साथ सर्वे भवन्तु सुखिनः,सर्वे सन्तु निरामया:..श्लोक के साथ उन्होंने अपना स्वागत भाषण समाप्त किया।  

स्वागत भाषण के बाद अतिथियों का स्वागत पेंटिंग्स और बूके दे कर किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में पद्मश्री मिस्टर बॉब ब्लैकमैन (एमपी), ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजकों को बधाई दी साथ ही भारत और भारतीय गणतंत्र के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि कोरोना के दंश को झेलकर सभी सामान्य जीवन की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद समय था जिसमें अधिकतर लोगों ने कुछ न कुछ खोया है लेकिन यह अच्छी बात है कि अब सब लोग फिर से सामान्य हो रहे हैं। गौरतलब है कि एमपी पद्मश्री मिस्टर बॉब ब्लैकमैन भारत और लंदन में रह रहे भारतीयों से कुछ ज्यादा ही जुड़े हैं और इनकी समस्याओं को समय समय पर वहां के संसद में उठाते भी रहते हैं।   

 

डॉली पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर हाई कमीशनर गायत्री कुमार ने वीडियो मैसेज भेजे थे, जो दर्शकों के सामने प्रस्तुत किए गए। उन्होंने यह भी बताया कि मौके पर आयोजकों द्वारा भारत से गए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को सम्मानित भी किया गय़ा।

ड्रिंक्स, डीनर और डांस के इस कार्यक्रम में जब बारी सांस्कृतिक कार्यक्रम की आई तो भोजपुरी फिल्म से जुड़े कालाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में भोजपुरी के कलाकार पवन सिंह, चिंटू पांडे, रीतेश पांडे, समृति सिन्हा, अनारा गुप्ता, काजल राघवानी, प्रियांशु सिंह, पूजा चौरसिया, प्रियंका रेवरी, ज्योति पांडे, रांभा सहित भोजपुरी के चर्चित खलनायक अवधेश मिश्रा भी पहुंचे थे। आयोजक मंडल द्वारा इन सभी कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। पावर स्टार पवन सिंह ने अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत ही ही दो देश भक्ति के गीतों से की। रीतेश पांडे ने तो अपनी प्रस्तुति से वहां उपस्थित सभी दर्शकों को झुमने और नाचने पर विवश कर दिया।  

यह कार्यक्रम जश्न ए रिपब्लिक (भारत) के नाम से इंडियन हाई कमीशन, लंदन के सहयोग से और इंडियन कम्यूनिटी ऑफ ग्रेट ब्रिटेन के साथ मिल कर हाउन्सलो शहर के हनीमून बेंक्वेट सभागार में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर बिहारी कनेक्ट ने अपनी कमेटी के सदस्य राकेश कुमार सिन्हा को भी मधुबनी पेंटिंग देकर सम्मानित किया।गौरतलब है कि राकेश कुमार सिन्हा ने मकर संक्रांति के अवसर पर भारी मात्रा में बहुत सारे परिवारों को बिहार के भागलपुर का क़तरनी चूड़ा एवं बिहार का प्रसिद्ध जगदंबा तिलकुट उपलब्ध करवाया था। उनकी इस पहल से लंदन में रहने वाले कई परिवारों ने माना कि उन्हें 25-26- साल के बाद तिलकुट का स्वाद मिला। राकेश कुमार के इसी पहल के लिए बिहारी कनेक्ट के सभी सदस्यों ने उनका स्वागत किया और सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत में बिहारी कनेक्ट के जेनरल सेक्रेटरी कैप्टन ओम प्रकाश ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी की सराहना की और शुभकामनाएं एवं बधाई दी। साथ ही मुख्य अतिथि पद्मश्री बॉब ब्लैकमेन (MP), बैरोनेस वर्मा, कुलदीप शेखावत, अभय सिन्हा, महेंद्र सिंह जडेजा के प्रति आभार व्यक्त किया और इसी के साथ सभी भोजपुरी आर्टिस्ट को भी धन्यवाद दिया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.