Bihari connect की अनूठी पहल। लंदन,संवाददाता। लंदन में रह रहे बिहारियों की संस्था बिहारी कनेक्ट 25 जनवरी को लंदन में भारतीय गणतंत्र दिवस मनाएगी। इस अवसर पर भोजपुरी भाषा और भोजपुरी फिल्म से जुड़े कालाकार यहां अपनी प्रस्तुति भी देंगे। इस बात की जानकारी बिहारी कनेक्ट की संयुक्त सचिव अमृता चौबे उर्फ डॉली पांडे ने फोन पर xposenow.com को दी। जश्न ए रिपब्लिक (भारत) के नाम से इंडियन हाई कमीशन, लंदन के सहयोग से और इंडियन कम्यूनिटी ऑफ ग्रेट ब्रिटेन के साथ मिल कर 7 बजे शाम से 10 बजे रात तक हाउन्सलो शहर के हनीमून बेंक्वेट सभागार में आयोजित किया जाएगा।
Read also –विदेश में रहकर भी बिहार के जन कल्याण में जुटी हैं Amrita choubey
संस्था बिहारी कनेक्ट के चेयरमैन डा. उद्देश्वर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर लॉर्ड पोपट, बैरूनिस वर्मा और मुख्य अतिथि पद्मश्री बॉब ब्लैकमैन (एमपी) होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि लॉर्ड रामी रंगेर, श्री कुलदीप शेखावत और श्री अभय सिन्हा होंगे।
Get Corona update here
बिहारी कनेक्ट के चेयरमैन डॉ उद्देश्वर सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में भोजपुरी के कलाकार पवन सिंह, चिंटू पांडे, रीतेश पांडे, समृति सिन्हा, अनारा गुप्ता, काजल राघवानी, प्रियांशु सिंह, पूजा चौरसिया, प्रियंका रेवरी, ज्योति पांडे, रांभा और भोजपुरी फिल्म के चर्चित खलनायक अवधेश मिश्रा भारत से अपनी प्रस्तुति देने आ रहे हैं। डॉ उद्देश्वर सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में ड्रिंक्स, डांस और डीनर का आयोजन किया गया है।