Budget 2022: नई दिल्ली।बजट से आमलोगों की कई उम्मीदें जुड़ी हैं।,इस बीच आज वित्तमंत्री सीतारमण चौथी बार आम बजट पेश कर रही हैं। कोरोना काल में आने वाली इस बजट से आमलोगों को काफी उम्मीदें हैं। इधर बजट पर आम किसानों की टकटकी लगी है।
सीनियर सिटीजन को उम्मीद रेलवे में फिर मिले रियायत कोरोना काल में नुकसान का दावा कर केंद्र सरकार ने रेलवे के सभी रियायतों में कटौती कर दी थी। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों को टिकटों पर मिलने वाली रियायतों को खत्म कर दिया गया था। अब मंगलवार को पेश होने वाली आर्थिक बजट में वरिष्ठ नागरिकों को रियायती टिकट मिलने की उम्मीदें हैं। साथ ही बजट पर सबसे अधिक मध्यम वर्गीय परिवारों की नजर रहती है। इस बार भी आमलोग इनकम टैक्स में छूट की बाट जोह रहे हैं।
Read also- केन्द्रीय बजट: जानें क्या अपेक्षाएं रखती हैं पटना की महिलाएं अगले बजट से
इस बीच अपने भा।ण की शुरुआत में ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम सब अभी भी कोरोना की लहर से गुजर रहे हैं।वर्ष 2014 से ही हमारा जोर रहा है कि हम नागरिकों को खासकर गरीबों को सशक्त कर सकें।
इसके साथ ही अबतक के पेश बजट के अनुसार कुछ महत्वपूर्ण विंदु इस प्रकार हैं।
Budget 2022 के अनुसार –
डिजिटल बैंकिंग सुविधा को देश के सभी इलाके में पहुंचाना है ताकि डिजिटल पेमेंट को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके।
शहरी निर्माण क्षमता को बढ़ाने के लिए राज्यों को मदद दी जाएगी।
शहरों में सार्रोंवजनिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा।
हर घर नल से 5.5 करोड़ घरों तक जल पहुंचाया जाएगा।
पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनाए जाएंगे इसके लिए 48 हजार करोड़ रू. आबंटित किये गए हैं।
मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य पोषण 2 को लांच किया जाएगा इस माध्यम से आंगनबाड़ी को उन्नत और सक्षम बनाया जाएगा। ताकि महिलाओं और बच्चों तक ुनसे जुड़ी .ोजनाओं को सही तरीके से पहुंचाई जा सके ।
पेश किये जा रहे बजट के अनुसार फलों और सब्जियों के उत्पादन बढ़ाने के लिए भी सरकार पैकेज लाएगी।छोटे और मझोले उद्योग को बढावा देने के लिए भी सरकार काम करेगी
छात्रों के लिए भी ई-विद्या योजना सरकार ला रही है। इसके तहत वर्ग 1से 12 तक के छात्रों के लिए उनकी ही भाषा में शिक्षा दी जानी है। इसके लिए एक चैनल-एक क्लास 12 से 200 चैनल तक बढ़ाया जाएगा।
किसानों के लिए कई योजनाएं हैं .किसानों को डिजिटल किया जाएगा। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।तिलहन आयात की निर्भरता को भी कम किया जाएगा। एग्री यूनिवर्सिटी और कैमिकल मुक्त खेती को बडावा दिया जाएगा। किसानों को किटनाशक के छिड़काव के तरीके को बताया जाएगा। नवार्ड के जरिए खेती के क्षेत्र में स्टार्टअप लाने के लिए वित्त पोषण केतरीके को बढ़ावा दिया जाएगा।
इस बार इनकम टेक्स में कोई बदलाव नहीं किया है।कोई अलग से राहत नहीं है। हां टेक्स पेयर का धन्यवाद जरूर वितमंत्री ने किया है। बिटकॉन जैसी असुरक्षित डिजीटल करेंसी के मुकाबले भारत का अपना डिजीटल रूपी आएगी ।दूसरी तरफ क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर 30 प्रतिशत टेक्स लगेगा ।