बंगाल उपचुनाव में ममता दीदी के खिलाफ मांझी के उम्मीदवार करेंगे नॉमिनेशन। पटना, अनमोल कुमार। पश्चिम बंगाल के चुनाव में एक नया ट्विस्ट आ रहा है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जीतनराम मांझी की पार्टी ताल ठोकने को तैयार है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव में हम पार्टी अपना उम्मीदवार उतार रही है। हम (से.) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी ने पार्टी के पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष सतादरु राय को भवानीपुर (विधानसभा 159,) पश्चिम बंगाल से हम पार्टी के उम्मीदवार बनाया है। सतादरु राय दिनांक 13 सितंबर सोमवार को अपना नॉमिनेशन हम पार्टी के उम्मीदवार के रूप में करेंगे।
डॉ दानिश रिजवान ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बंगाल में होने वाले उपचुनाव में भवानीपुर विधानसभा सीट से जहां हमारे उम्मीदवार सतादरु राय चुनाव लड़ रहे हैं, इस सीट पर पश्चिम बंगाल एवं तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रही हैं।
इसे भी देखें- https://www.youtube.com/watch?v=0x1ZB8_6vy0https://www.youtube.com/watch?v=0x1ZB8_6vy0
डॉ दानिश ने कहा इस उपचुनाव में बिहार से शीर्ष नेतृत्व चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। हमारे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतादरु राय के नेतृत्व में पार्टी संगठन का पश्चिम बंगाल में विस्तार हुआ है। उपचुनाव में हमारे पार्टी के उम्मीदवार सतादरु राय भारी मतों से जीत हासिल जीत दर्ज करगें।