CBSE
देश-विदेश

रद्द होगी CBSE की 10वीं की परीक्षाएं, 1 जून के बाद 12वीं की परीक्षा पर लिया जायेगा कोई भी फैसला

शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने CBSE बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। दो घंटे तक चली इस मीटिंग के निर्णय के अनुसार दसवीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। 1 जून को कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बोर्ड द्वारा नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा। 
Read Also: UP CM Yogi Aaditynath, Akhilesh Yadav हुए कोराना संक्रमित, एक दिन में 18 हजार मिले पॉजिटिव केस

देश में कोरोना मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ते ही जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने CBSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं टाल दी हैं। सरकार ने यह फैसला लिया है कि 10वीं के सभी छात्र प्रमोट किए जाएंगे। इसके साथ ही साथ CBSE 12वीं की परीक्षाएं फिलहाल के लिए टाल दी गई हैं। सरकार इस विषय पर आने वाले एक जून को फैसला करेगी।

आपको बता दें कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से 14 जून तक होनी थीं, जिसमें 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है साथ ही साथ यह फैसला लिया गया है कि सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया जायेगा। CBSE बोर्ड 1 जून को रिव्यू करेगा। इसके बाद 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला किया जाएगा। एग्जाम सूचना 15 दिन पहले छात्रों को की दी जाएगी। CBSE बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि कोई छात्र रिजल्ट को लेकर संतुष्ट नहीं है तो उसे परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। ये परीक्षाएं परिस्थितियों के सुधार के बाद ही कराई जाएंगी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.