Unlock
देश-विदेश

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पड़ी ढीली, सोमवार से धीरे-धीरे होगा Unlock

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बताया कि कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है. अब दिल्ली में महज 1.5% ही ग्रोथ रेट है. अस्पतालों में काफी मात्रा में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड उपलब्ध है. इसी को देखते हुए आगामी सोमवार से दिल्ली को धीरे-धीरे Unlock किया जाएगा ताकि दिल्ली की आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके.

सोमवार से दिल्ली में क्या होगा Unlock

अनलॉक के पहले चरण में दिहाड़ी मजदूरों को तवज्जो दी गई है. इसके तहत कंपनी और कंस्ट्रक्शन वर्क को रियायत दी जाएगी. इससे दिहाड़ी पर काम करने वाले लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ऐसे सभी कंपनियों को कोरोना से बचाव के सभी निर्देशों का पालन करना होगा जो कि पहले चरण में खुलने वाले हैं. जिससे की लोगों के बीच कोरोना न फैले. आगे आने वाले सप्ताह में तमाम चीजों को जरूरत के हिसाब से अनलॉक किया जाएगा. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस दौरान दिल्ली सरकार ये आंकलन करेगी कि कोरोना की ग्रोथ रेट क्या है. अगर ये बढने लगा तो फिर मजबूरी में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है.  

केंद्र सरकार से वैक्सीन की मांग

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से 18 साल से उम्र वालों के लिए वैक्सीन की मांग की है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने बिना रणनीति के ये घोषणा तो कर दी कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सिनेशन किया जाएगा. लोगों को वैक्सीन नहीं मिल पा रहा है. इतना ही नहीं अब तो कई राज्य सरकारों के पास समुचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. जिससे उन्हें वैक्सिनेशन सेंटर बंद करने पड़े. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की.

कोरोना की तीसरी लहर के अभी से तैयारी में जुटी दिल्ली सरकार

वैज्ञानिकों की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार अभी से कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी में जुट गई है. बता दें कि वैज्ञानिकों का मानना है कि जल्दी ही भारत में कोरोना की तीसरी लहर आएगी. इस लहर में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर लोगों को बताया कि दिल्ली सरकार बच्चों के लिए काफी मात्रा में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड तैयार कर रही है. जिससे कि आने वाले समय में दूसरी लहर की तरह अफरातफरी न हो. लोगों को आसानी से बेड मिल सके और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटकना न पड़े.

Amar

अमर चंद्र सोनू
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)