दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बताया कि कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है. अब दिल्ली में महज 1.5% ही ग्रोथ रेट है. अस्पतालों में काफी मात्रा में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड उपलब्ध है. इसी को देखते हुए आगामी सोमवार से दिल्ली को धीरे-धीरे Unlock किया जाएगा ताकि दिल्ली की आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके.
सोमवार से दिल्ली में क्या होगा Unlock
केंद्र सरकार से वैक्सीन की मांग
अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से 18 साल से उम्र वालों के लिए वैक्सीन की मांग की है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने बिना रणनीति के ये घोषणा तो कर दी कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सिनेशन किया जाएगा. लोगों को वैक्सीन नहीं मिल पा रहा है. इतना ही नहीं अब तो कई राज्य सरकारों के पास समुचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. जिससे उन्हें वैक्सिनेशन सेंटर बंद करने पड़े. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की.
कोरोना की तीसरी लहर के अभी से तैयारी में जुटी दिल्ली सरकार
वैज्ञानिकों की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार अभी से कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी में जुट गई है. बता दें कि वैज्ञानिकों का मानना है कि जल्दी ही भारत में कोरोना की तीसरी लहर आएगी. इस लहर में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर लोगों को बताया कि दिल्ली सरकार बच्चों के लिए काफी मात्रा में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड तैयार कर रही है. जिससे कि आने वाले समय में दूसरी लहर की तरह अफरातफरी न हो. लोगों को आसानी से बेड मिल सके और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटकना न पड़े.
अमर चंद्र सोनू
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)