व्यंजन लिट्टी, चोखा और चने की घुघनी के साथ सामाजिक और साहित्यिक संस्था खिलखिलाहट ने अहमदाबाद में अपने नये सदस्यों के लिए स्नेह मिलन का कार...
देश-विदेश

खिलखिलाहट के स्नेह मिलन कार्यक्रम में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने का निर्णय

अहमदाबाद, संवाददाता। शुद्ध बिहारी व्यंजन लिट्टी, चोखा और चने की घुघनी के साथ सामाजिक और साहित्यिक संस्था खिलखिलाहट ने अहमदाबाद में अपने नये सदस्यों के लिए स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया। मकसद था नये कलाकारों से परिचय। परिचय की औपचारिकता के बाद संस्था के सदस्यों ने सदस्यता अभियान तज करने और भविष्य के कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम में सर्वसमत्ति तय किया गया कि आने वाले शिक्षक दिवस के अवसर पर अहमदाबाद के वटवा स्थित “निवेदिता हाई स्कूल” के शिक्षक और शिक्षिकोत्तर कर्मचारियों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत सभी कर्मचारियों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, और बीएमआई (BMI) की जांच की जाएगी।

इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण और पौधा वितरण कार्यक्रम पर भी विस्तार से चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने इस बात पर अपनी सहमति देते हुए स्वीकार किया कि बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए खास–खास अवसरों पर पौधा रोपण का अभियान चलाया जाए और व्यक्तिगत विशेष अवसरों पर अपने मित्रों, स्वजनों के बीच में पौधा वितरण को बढ़ावा दिया जाए।

इसे भी पढ़ें- संकल्प दिवस के बहाने सुभाष चंद्र बोस को जीकेसी ने दी श्रधांजलि

इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, जय शाही, शालिनी वर्मा, विनोद यादव, सुनील राजपूत, योगेश सोनी, अनिल कुमार सैन, मनोज तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, संदीप पाण्डेय, संदीप उपाध्याय, सुनील सिंह, प्रणय तिवारी, प्रभुदयाल उपाध्याय, और क्षितिज सिन्हा शामिल हुए।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *