डेंटल सर्जन डॉ. चंदन
देश-विदेश

डेंटल सर्जन डॉ. चंदन की पुस्तक का हुआ विमोचन

मुजफ्फरपुर, संवाददाता। जीरोमाइल के निवासी और मुरादाबाद के कोठीवाल डेंटल कॉलेज के एमडीएस दूसरे वर्ष के छात्र डेंटल सर्जन डॉ. चंदन कुमार की दंत शल्य चिकित्सा पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया। सर्जिकल कॉम्प्लिकेशंस ऑफ इंप्लांट नामक पुस्तक में दंत चिकित्सक चंदन ने शल्य क्रिया के दौरान किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए,इसपर प्रकाश डाला है। डॉ. चंदन ने यह पुस्तक कालेज के ही दंत चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर एलोरा मदान के मार्गदर्शन में लिखा है।

  दंत प्रत्यारोपण के दौरान मसूड़ों में जाने वाले रसायन और अन्य उपकरण के बारे में इस पुस्तक में विस्तार से जानकारी दी गई है। साथ ही इसमें यह भी बताया गया है कि सर्जरी के दौरान किए जाने वाले ड्रिल के वक्त हड्डी और नसों को टूटने से कैसे बचाया जाए।

 डीएवी पब्लिक स्कूल से की है प्रारंभिक पढ़ाई

डेंटल सर्जन डॉ. चंदन ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल, दरभंगा रोड से की है। शुरू से पढ़ाई में मेधावी रहे चंदन को गाना गाने का भी शौक है। पढ़ाई दौरान वह स्कूल की कई सारी प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेकर विजेता बन चुके हैं। चंदन की गायिकी उनके कॉलेज में भी मशहूर रही है। स्कूल के दिनों से ही वह देश प्रदेश के कई शहरों में अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं।

नौवीं में ही चिकित्सक बनने ठानी थी

चंदन बताते हैं कि उनके पिता सत्यनारायण पासवान सरकारी इंजीनियर रहे हैं और भाई राजन कुमार भी इंजीनियर हैं, इसलिए शुरू में उन्हें भी इंजीनियरिंग करने की इच्छा थी। हालांकि, नौवीं कक्षा में बायलॉजी पढ़ने के बाद उन्होंने डॉक्टर बनने का ठान लिया था। इसमें उनकी मां और भाजपा नेत्री ललिता देवी का पूरा सहयोग मिला। दसवीं के बाद उन्होंने दिल्ली और पटना में रहकर मेडिकल की तैयारी की। 2015 में उन्होंने मेरठ के सुभारती डेंटल कॉलेज में दाखिला लिया और यहां से दंत चिकित्सक की पढ़ाई पूरी की।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.