महाशिवरात्र चतुर्दशी पर आज झारखंड राज्य के देवघर व बासुकीनाथ मंदिर परिसर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिव के जयकारा के साथ परिसर में प्र...
देश-विदेश

बैद्यनाथ व बासुकीनाथ में महाशिवरात्र पर्व पर भक्तों की उमड़ी भीड़

देवघर, एस.एन.मिश्र। महाशिवरात्र चतुर्दशी पर आज झारखंड राज्य के देवघर व बासुकीनाथ मंदिर परिसर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिव के जयकारा के साथ परिसर में प्रवेश करने श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आकुल दिखे। हरहर महादेव का की गूंज से पूरा देवघर गुंजायमान होता रहा।

Read also- pregnency period या गर्भावस्था में जरूरी होता है देखभाल : डा. सिमी कुमारी

मंदिरों को भी विशेष तौर पर सजाया गया था। आज बाबा मंदिर की भव्यता देखते ही बनती थी। आज महाशिवरात्र के अवसर पर देवघर प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम भी किए गए थे। ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन और पूजा अर्चना करने में कोई परेशानी न हो। फिर भी भक्तों में जल्दी दर्शन करने का उतावलापन दिख रहा था। काफी संख्या में लोग झारखंड के बाहर से भी आए थे। बिहार से तो लोगों का देवघर पहुंचने की तो परंपरा ही है। रात्रि वेला में शिव बारात की झांकी हरलाजोड़ी से निकाली गई। बताते चलें कि बासुकीनाथ धाम परिसर में भी इस मौके पर भक्तों के बीच खासा उत्साह देखा गया।

Get Corona update here

विदित हो कि कोरोना काल के दौरान मंदिरों में पूजा अर्चना की मनाही हो गई थी, लेकिन अब पहले जैसी सामान्य स्थिति बन गई है, जिसके चलते फिर से बाबा मंदिर में भक्तों की उपस्थिति बढने लगी है,आज तो भीड़ की शक्ल में भक्त वहां उपस्थित थे। जिससे यहां के कारोबारी व पंडा समाज के साथ श्रद्धालु भी काफी खुश थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.