देवघर, एस.एन.मिश्र। महाशिवरात्र चतुर्दशी पर आज झारखंड राज्य के देवघर व बासुकीनाथ मंदिर परिसर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिव के जयकारा के साथ परिसर में प्रवेश करने श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आकुल दिखे। हरहर महादेव का की गूंज से पूरा देवघर गुंजायमान होता रहा।
Read also- pregnency period या गर्भावस्था में जरूरी होता है देखभाल : डा. सिमी कुमारी
मंदिरों को भी विशेष तौर पर सजाया गया था। आज बाबा मंदिर की भव्यता देखते ही बनती थी। आज महाशिवरात्र के अवसर पर देवघर प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम भी किए गए थे। ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन और पूजा अर्चना करने में कोई परेशानी न हो। फिर भी भक्तों में जल्दी दर्शन करने का उतावलापन दिख रहा था। काफी संख्या में लोग झारखंड के बाहर से भी आए थे। बिहार से तो लोगों का देवघर पहुंचने की तो परंपरा ही है। रात्रि वेला में शिव बारात की झांकी हरलाजोड़ी से निकाली गई। बताते चलें कि बासुकीनाथ धाम परिसर में भी इस मौके पर भक्तों के बीच खासा उत्साह देखा गया।
विदित हो कि कोरोना काल के दौरान मंदिरों में पूजा अर्चना की मनाही हो गई थी, लेकिन अब पहले जैसी सामान्य स्थिति बन गई है, जिसके चलते फिर से बाबा मंदिर में भक्तों की उपस्थिति बढने लगी है,आज तो भीड़ की शक्ल में भक्त वहां उपस्थित थे। जिससे यहां के कारोबारी व पंडा समाज के साथ श्रद्धालु भी काफी खुश थे।