बनारस, संवाददाता। बिहार की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था दीदीजी फाउंडेशन की बनारस इकाई के अध्यक्ष सुकेशी शंकर सिन्हा ने एक सिलाई केन्द्र में सिलाई से जुड़ी सामग्री देकर मदद की गई है।
बनारस की रहने वाली रश्मि श्रीवास्तव एक सिलाई केन्द्र चला रही हैं। इसके जरिये वह कई महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही हैं। सुकेशी शंकर सिन्हा ने रश्मि श्रीवास्तव के सिलाई केन्द्र में सुई-धागा, कपड़ा और सिलाई से जुड़े अन्य सामान देकर उनकी मदद की है। उनके इस काम में कृति, मोना सिंह और अंजना सिंह, ने भी सहयोग किया है।
सुकेशी शंकर सिन्हा ने बताया कि सिलाई-कढ़ाई एक ऐसी कला है, जिसे महिलाएं इसका प्रशिक्षण प्राप्त कर घर पर रह कर अपने जीवन यापन के लिए स्व रोजगार का उद्देश्य पूरा कर सकती हैं।
इसे भी पढें- सरस्वती पूजा : 2023 में कब है वसंतपंचमी ? क्या है सरस्वती पूजा की विधि
इस बीच दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने दीदीजी फाउंडेशन बनारस इकाई के इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि आने वाले समय में इस प्रशिक्षण केंद्र का लाभ यहां की महिलाओं को मिलेगा और वह आर्थिक रूप से समृद्ध होंगी। इस सिलाई प्रशिक्षण केंद्र से महिलाओं को स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- व्यवसायिक प्रतिष्ठान के आगे जीएसटी नंबर जरूर लिखें अन्यथा भरना पड़ सकता है जुर्माना
उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलायें घर बैठकर या फिर कहीं भी टेलरिंग सेंटर शुरू कर सिलाई के माध्यम से अपना और अपने भविष्य उज्जवल बना सकती हैं।