लंदन से बिहार तक समाज सेवा करने वाली डा.सान्या शर्मा सम्मानित। लंदन बेस्ड संस्था आईआईडबल्यू (इंस्पायरिंग इंडियन वुमेन) की सोशल सेक्रेटरी औ ...
देश-विदेश

लंदन से बिहार तक डा.सान्या शर्मा करती हैं समाज सेवा, पटना में हुईं सम्मानित

पटना, संवाददाता। लंदन से बिहार तक समाज सेवा करने वाली डा.सान्या शर्मा सम्मानित। लंदन बेस्ड संस्था आईआईडबल्यू (इंस्पायरिंग इंडियन वुमेन) की सोशल सेक्रेटरी, बिहारी कनेक्ट, यूके की ज्वाइंट सेक्रेट्री और  सहयोग समृद्धि फाउंडेशन की संस्थापिका सह निदेशिका डा.सान्या शर्मा को बिहार की सामाजिक संस्था दीदी जी फाउंडेशन ने पटना में सम्मानित किया।  दीदी जी फाउंडेशन की ओर से संस्थापिका डॉ. नम्रता आनंद ने अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। डा. सान्या शर्मा को सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये दीदी जी फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया है।

डा. सान्या शर्मा पिछले कई वर्षों से लंदन (यूके) में अपने परिवार के साथ सेटल्ड हैं। एएआईएस स्क्वायर  सॉल्यूशन प्राइवेट लिमेटेड की संस्थापिका हैं। यह कंपनी विदेश में रह रहे भारतीय बच्न्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेज चलाती है। भारत में एसीड अटैक सर्वाइवर के लिए काम कर रही संस्था छाव फाउंडेशन फाउंडेशन की स्माइल अमबेस्डर हैं। साथ ही मिसेज इंटरनेशनल 2018 की फर्स्ट रनरअप भी रह चुकी हैं।  इसके साथ ही कई छोटे बड़े सम्मान के साथ ब्रिटिश पार्लियामेंट में ‘शी इंस्पायर्स’  सम्मान से सम्मानित हो चुकी हैं।

 रेप केस इन इंडिया विषय पर डा. सान्या ने पीएचडी भी कर रखी है। यही कारण है कि वो बालात्कार पीड़िता और एसीड अटैक पीड़िता के सहयोग और समर्थन में लगातार काम कर रही हैं। इसके अलावे ट्रांसजेंडर, दिव्यांग अनाथ, लाचार वृद्धजन, गरीब मरीज, आदि के लिए भी लंदन से लेकर भारत और बिहार में काम कर रही हैं।

मौके पर डा. सान्या शर्मा ने कहा कि कि मैंने सम्मान के लिए समाज सेवा नहीं की थी। लेकिन मैं काम करती रही और सम्मान मिलने लगा। और जब नया सम्मान मिलता है तो लगता है समाज के प्रति मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। सच तो यह है कि मेरी टीम के लोगों  मसलन डॉली पांडे, प्रभात, राकेश, शबाना, आशा, अदिती, माला,अंशु नवेली दीक्षा जैसी सहयोगियों के बिना मैं इतना सबकुछ नहीं कर पाती। यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, उन सभी का है। उन्होंने कहा कि जबतक मैं पटना में हूं, मेरी कोशिश है कि मैं कुछ न कुछ करती रहूं।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में डा. सान्या शर्मा ने अपने संगठन सहयोग समृद्धि फाउंडेशन के जरिये पटना के कन्या नेत्रहीन विद्यालय, बालक नेत्रहीन विद्यालय और आश्रय ओल्डएज होम के साथ जुड़ कर विशेष सहयोग का कार्य किया है। साथ ही पटना में स्लम के बच्चों को भी जरूरी सामान मुहैया कराया है।

इसे भी पढें- सरस्वती पूजा : 2023 में कब है वसंतपंचमी ? क्या है सरस्वती पूजा की विधि

मौके पर डा. नम्रता आनंद ने कहा कि लंदन में रहकर सुख और समृद्धि की जीवन शैली से परे डा. सान्या इतना कुछ कर रही हैं, यह अनुकरणीय है। हम सब को इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है। आज दीदीजी फाउंडेशन उन्हें सम्मानित कर खुद को गौरवान्वित महसूस करता है।

Read also- लंदन से छुट्टियों मे पटना पहुंची डा. सान्या शर्मा, शुरु की जनसेवा

 डा. सान्या शर्मा के इस सम्मान के मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मुकेश महान, सहित दीदीजी फाउंडेशन और सहयोग समृद्धि फाउंडेशन के कुछ सदस्य उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.