रंजीत गिरी
देश-विदेश

स्वच्छताअभियान,वानकी,कोरोना योद्धा सम्मान, रोजगार कार्यशाला में जनजागरण पर बल

मेरठ, संवाददाता। केदारेश्वर मंदिर बद्रीश पुरम में स्वच्छ भारत अभियान, मेरठ इकाई द्वारा जनजागरुकता,स्वच्छताअभियान, पौधारोपण व वितरण, कोरोना योद्धा सम्मान प्रमाण पत्र एवं स्वत‌ः रोजगार कार्यशाला का आयोजन किया गया खासबात यह रही कि इस कार्यक्रम से लोगों में जागरूकता भी फैलाई गई।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश स्वच्छ भारत अभियान के सह संयोजक रंजीत गिरी, जितेंद्र भारद्वाज सह संयोजक नोएडा महानगर, मुल्कराज चौहान, अशोक गोयल एवं विनीत जैन भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ वेद मंत्रों के उच्चारण एवं मां भारती के जयकारे के साथ साथ दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत सत्कार से किया गया।

Read also:मोकामा वैक्सीनेशन केंद्र पर भीड़ उमड़ी,लोगों ने माना-प्रशासन फेल
स्वामी चरण सिंह एवं साथी ने अपनी राष्ट्रभक्ति एवं स्वच्छताअभियान से जुड़ी कविता से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
इस अवसर पर रंजीत गिरि ने कोरोना‌ योद्धाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित
किया। साथ ही मेरठ इकाई में नियुक्त मंडल संयोजको का परिचय कराते हुए अंगवस्त्र देकर स्नेह अर्पित किया।
उपस्थित सभी लोगों को पौधा वितरित करते हुए अनुरोध किया गया कि इस पौधे को अपने घर में लगाकर इसका संरक्षण करें।

(28) ANIMATION Movie: Secrets of Time – समय के राज़ | Hindi – YouTube
रंजीत गिरि ने अपने उद्बबोधन में स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य एवं इसके कार्यों पर प्रकाश डाला एवं ओम प्रकाश रतूड़ी के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों को पूर्ण करने के लिए पर्यावरण को संरक्षित व सुरक्षित रखें। साथ ही इस मौके पर स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ भारत का निर्माण के लिए संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्विजेंद्र ध्यानी एवं कार्यक्रम का संयोजन सुरेंद्र सिंह चौहान व दिवाकर ध्यानी द्वारा किया गया। ओपी रतूडी सह संयोजक स्वच्छ भारत अभियान मेरठ ने उत्तराखंड की सभी संस्था के पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया।
सभा में उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छ भारत स्वास्थ्य भारत के संकल्पों को पूरा करने की शपथ भी ली।