एम्प्लॉय इंडिया कैंपेन के तहद विज़न इंडिया द्वारा उत्तर प्रदेश, बिहार एवं मध्यप्रदेश के 15 जगहों में आयोजित मेगा जॉब फेयर में 3500 से अधिक...
देश-विदेश

एम्प्लॉय इंडिया कैंपेन में मिले हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर

पटना, संवाददाता। एम्प्लॉय इंडिया कैंपेन के तहद विज़न इंडिया द्वारा उत्तर प्रदेश, बिहार एवं मध्यप्रदेश के 15 जगहों में आयोजित मेगा जॉब फेयर में 3500 से अधिक पूर्व पंजीकृत आईटीआई युवाओं ने मारुति सुजुकी में रोजगार के असेसमेंट टेस्ट दिया। बिहार में यह आयोजन विजन इंडिया के कौशल केंद्र हाजीपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बेगूसराय, लखीसराय, दरभंगा में किया गया।

भारत में ऑटो मैनुफैक्चरिंग के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी  मारुति सुजुकी में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रोजगार प्रार्थी आईटीआई छात्रों को भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में 27000 से 29,000 प्रति माह के वेतन पर सीधे प्लेसमेंट का अवसर मिला।

विज़न इंडिया के सीईओ विवेक कुमार

भारत की  प्रमुख स्टाफिंग संगठन विजन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने वर्ष 2021 में अपने “एम्प्लॉय इंडिया कैंपेन  में 21000 युवाओं को रोज़गार से जोड़ने का लक्ष्य रखा है।  विज़न इंडिया के सीईओ विवेक कुमार ने बताया कि विजन इंडिया द्वारा विशेष रोजगार वृद्धि ऑनलाइन कक्षा भी आयोजित की जा रही है, इससे उन छात्रों को एक  और अवसर मिल सकेगा, जो साक्षात्कार में अर्हता प्राप्त नहीं कर सके थे औरतब  अवसर चूक गए थे।

विजन इंडिया के सीईओ विवेक कुमार ने कहा कि ये जॉब ड्राइव “एम्प्लॉय इंडिया कैंपेन” के तहत आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें उन्होंने वर्ष 2021 में 21000 युवाओं को रोजगार देने का संकल्प लिया है। विवेक ने कहा की  हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक जॉब ड्राइव आयोजित करें और साथ ही अधिक उद्योगों को आकर्षित करें, ताकि राज्य के अधिक युवाओ को रोजगार के अवसर मिल सके।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.